रास्ते में मिलेंगे मुसाफिर अनेक,
फिर वह बताएंगे मंजिल अनेक,
उस समय पर रखना इरादे नेक,
फिर उनको कहना
"मेरी मंजिल है एक"।-
Social Activist | Politician | Blogger |
देश की शान और संगीत जगत की स्वर साम्राज्ञी, स्वर कोकिला,भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन बहुत ही दुखद है।
मेरी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि और शत-शत नमन।— % &-
देश में अमन और शांति बनाए रखने के लिए धर्म-निरपेक्ष शासन व्यवस्था जरूरी हैं,
अगर धार्मिक आधार पर शासन व्यवस्था रहेगी तो एक विशेष धर्म को ही सभी अधिकार मिलेंगे।
-
जिस समाज को अपना इतिहास पता नहीं होता,
वह समाज कभी शासक नहीं बन पाता,
क्योंकि इतिहास से प्रेरणा मिलती हैं,
प्रेरणा से जागृति आती है,
जागृति से सोच बनती है,
सोच से ताकत बनती है,
ताकत से शक्ति बनती है,
और शक्ति से शासक बनता है।
-मान्यवर कांशीराम साहब-
Three success keywords,
Trust, True, Try.
Trust in yourself, tell the truth to the one who trust in you, try again for your success.-
संविधान को नहीं मानने वाले लोग असामाजिक तत्व हैं,
और वह देश में अराजकता फेलाने का काम कर रहे हैं।
-
ये जो ज़िन्दगी की किताब है..
ये किताब भी क्या खिताब है..
कहीं एक हसीं सा ख्वाब है..
कही जान-लेवा अज़ाब है..........................-
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिन्दगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी।-