मैं फिर से कुछ शरारते कर रहा हूँ,
आज फिर तुजे याद कर रहा हूँ।-
तेरा जन्मदिन नजदिक आ रहा है,
सोचा कुछ ख़ास करू,
सुबह सुबह जल्दी उठु,
मंदिर जा के पूजा पाठ करू,
तेरी सलामती की दुआएं मांगू,
तेरे लिए उपवास करू,
सोचा कुछ खास करू।-
यह वक्त भी गुजर जायेगा,
हर सुबह एक नया कल लायेगा,
कोशिश आज में करोगे,
तो मंजिल कल मिल ही जायेगी।
-
तुम जैसा दोस्त पाया,
तो समझ आया क्या होता है दोस्त,
जो आपके बुरे से बुरे दिन को भी,
अच्छे दिन में बदल दे वो होता है दोस्त,
अपनी दोस्ती के चर्चे लाजबाब है,
कोई हमसे परेशां है,
तो कोई तुमसे परेशां है,
एक ख्याल यू ही चला आया,
सोचा बया कर दू कि,
कैसा है मेरा दोस्त।
-
जिन्दिगी के हर कदम,
एक नयी दास्तां बन रही है,
मै आगे बेधड़क बढ़ रहा हूँ,
वो मुझसे और करीब हो रही है।-
मेरे बर्थडे का दिन,
और तेरा सन्देशा आना,
मै मुस्करयो या रोयो,
समझ न आना,
मेरे बर्थडे का दिन,
और तेरा सन्देशा आना।-
तुम्हें भुला नहीं हूँ,
बस दिल में छुपाये बैठा हूं,
तेरी याद आयी,
बस फिर से दिल दुखाये बैठा हूँ।-
ये जो माँ की मोहब्बत होती है ना,
ये सभी मोहब्बत की माँ होती है !!!
-
बहुत पुरानी बात हो जैसे,
सादिया बीती हो जैसे,
कैसे कह दू तुम्हें जाने को,
मेरे जीवन एक अनमोल हिस्सा हो जैसे।-