मेरे ईश्क की कहानी यूं सरेआम हो गई
मेरी तमाम ज़िन्दगी अब आपके नाम हो गई
मै तो
अकेला निकला था मोहब्बत का सवेरा ढूढ़ने...
और कुछ ऐसा हुआ
की आपके साथ आते आते शाम हो गई।।
Queen of Beauty-
ऊपर वाले ने तो सबको अच्छा बनाकर ही भेजा है....
लेकिन इंसान धरती पर आकर खुद बुरा बन गया है।।
Queen of Beauty-
आँखे खुली हो या बंद हो....
हर तरफ आपकी मोहब्बत का दरिया बहता है।।
Queen of Beauty-
ना जान थी, ना पहचान थी..
फिर भी दिल को किसी की तलाश थी
आज जान भी है पहचान भी है,
लेकिन फिर भी दिल अकेला है..।।
Queen of Beauty-
ख्वाब टूटे है....
मगर हौसला अभी ज़िंदा है,
मै वो शख्स हूँ....
जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा है।।
Queen Of Beauty-
वक़्त तेरा था.....तो तूने मुझे छोड़ दिया,
पर जब वक़्त मेरा होगा तो फिर से कोशिश करेंगे तुझे पाने की।।
Queen Of Beauty-
उसने देखा ही नही अपनी हथेली को कभी....
उसमे हल्की सी एक लक़ीर मेरी भी थी।।
Queen Of Beauty-
एक रात वो गये थे...
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वही रात रोक के.....
Queen Of Beauty-
रिश्ते तोड़ने से......
चाहत खत्म नही होती,
लोग तो उन्हें भी याद करते है...
जो दुनिया को छोड़ जाते है।।
Queen Of Beauty
-
जमाने के लिए तो होली आज है
मुझे तो आपकी यादे रोज रंग देती है
Queen of Beauty-