ER Ankush Maheshwari  
26 Followers · 6 Following

read more
Joined 2 October 2018


read more
Joined 2 October 2018
8 OCT 2021 AT 11:00

मेरे ईश्क की कहानी यूं सरेआम हो गई

मेरी तमाम ज़िन्दगी अब आपके नाम हो गई

मै तो

अकेला निकला था मोहब्बत का सवेरा ढूढ़ने...

और कुछ ऐसा हुआ

की आपके साथ आते आते शाम हो गई।।
Queen of Beauty

-


12 AUG 2021 AT 0:41

ऊपर वाले ने तो सबको अच्छा बनाकर ही भेजा है....
लेकिन इंसान धरती पर आकर खुद बुरा बन गया है।।

Queen of Beauty

-


11 AUG 2021 AT 11:43

आँखे खुली हो या बंद हो....
हर तरफ आपकी मोहब्बत का दरिया बहता है।।
Queen of Beauty

-


8 JUN 2021 AT 23:27

ना जान थी, ना पहचान थी..
फिर भी दिल को किसी की तलाश थी
आज जान भी है पहचान भी है,
लेकिन फिर भी दिल अकेला है..।।
Queen of Beauty

-


12 MAY 2021 AT 0:09

ख्वाब टूटे है....
मगर हौसला अभी ज़िंदा है,
मै वो शख्स हूँ....
जिससे मुश्किलें भी शर्मिंदा है।।

Queen Of Beauty

-


10 MAY 2021 AT 12:39

वक़्त तेरा था.....तो तूने मुझे छोड़ दिया,

पर जब वक़्त मेरा होगा तो फिर से कोशिश करेंगे तुझे पाने की।।
Queen Of Beauty

-


4 MAY 2021 AT 0:15

उसने देखा ही नही अपनी हथेली को कभी....
उसमे हल्की सी एक लक़ीर मेरी भी थी।।
Queen Of Beauty

-


3 MAY 2021 AT 0:01

एक रात वो गये थे...
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वही रात रोक के.....
Queen Of Beauty

-


29 APR 2021 AT 0:58

रिश्ते तोड़ने से......
चाहत खत्म नही होती,
लोग तो उन्हें भी याद करते है...
जो दुनिया को छोड़ जाते है।।
Queen Of Beauty

-


29 MAR 2021 AT 23:08

जमाने के लिए तो होली आज है
मुझे तो आपकी यादे रोज रंग देती है
Queen of Beauty

-


Fetching ER Ankush Maheshwari Quotes