Er Ankit Krishna Murti   (@ankit_krishna_murti)
39 Followers · 20 Following

Shayar
Electronics & communication engineer and social worker
Mob.:- +91 7901712065
Joined 18 February 2019


Shayar
Electronics & communication engineer and social worker
Mob.:- +91 7901712065
Joined 18 February 2019
11 APR AT 16:55

बिछड़ जाने की लड़ाई...

लोग लड़ते है मिलने के खातिर
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी।
जीत मिली हम दोनों को बस
बस आँसू की कमाई थी
मैं पँछी था तुम थी मछ्ली
हम दोनो की अलग थी दुनिया
अलग जुबां और अलग जान
सब कहते थे हम दोनों का इस दुनिया मे मेल कहा
पर भूल नही पाऊंगा वो लम्हा
जब तुमने दिल की धड़कने सुनाई थी
लोग लड़ते है मिलने के खातिर
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी,
ये बिछड़ना मिलना ही तो शायद मोहब्बत है
अपने प्यार को वो दे देना जिसकी उसे जरूरत है,
हम दोनों थे कैद कही अपनी समझ की सलाखों में,
तुमने ऐसा रिहा की, खुद आजादी शरमाईं थी
लोग लड़ते है मिलने के खातिर
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी।
मिलेँगे हम ये वादा है रोज रात को चाँद के ज़रिए
मैं भेजूंगा पैगाम तुझे इस बहते हुए हवा के जरिये
साथ रहेंगे सोच में दोनों नाजुक नाज़ुक यादो में
मैं कहूंगा मुझको एक मिली थी पगली जिसने जिंदगी जीना सिखाई थी
तुम कहना सबसे एक जिद्दी पड़ोसी अपने घर ले आया था
चलो बहुत हुआ अब चुप रहूंगा
चुप्पी में मज़्मून है ज्यादा
तुम जैसे बनने को कहूंगा सबको
बस इतना ही मेरा वादा
इससे ज्यादा कहूंगा तो फुट पड़ेगी रुलाई भी
लोग लड़ते है मिलने के खातिर
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी।

-


19 MAR AT 21:16

मै तुमसे कभी मेरे हिस्से का प्रेम नहीं माँग पाया,
ये भी नहीं बता पाया कि किस तरह सौंप दिया है
मैने खुद को तुम्हे!
मै थक गया हुआ इस आस में की तुम समझोगी
की मुझे भी है मेरे हिस्से के प्रेम की जरूरत!
सब मांगते है ईश्वर से अपने हिस्से का सुख
मैने माँगा है उससे अपने हिस्से का प्रेम!
💯🥀❤️‍🩹

-


19 MAR AT 21:11

कोशिश करोगे तो एक हो जाएंगे
वरना औरों कि तरह हम दोनों भी
किसी और के हो जाएंगे ...
🥺❤️‍🩹🥀

-


25 JAN AT 13:34

मै एक ऐसा रिश्ता चाहता हूं कि
जो कि सिर्फ शुरुआत न हो
बल्कि एक खुबसुरत अंत तक पहुंचे (शादी तक पहुंचे )
I'm not looking for a temporary connection,
या वो पल जो आते है और चले जाते है, मुझे चाहिए कुछ real कुछ meaningful जो टिके और तूफान का सामना कर सके,
I loved that close every day जो हर मुश्किल वक्त में भी साथ रहे एक ऐसा रिश्ता जो वादों पे नहीं विश्वास पे खड़ा हो bcz in the end सच्चा प्यार वही होता है जो वक्त की हर कसौटी पर खड़ा उतरे , that's all I truly want a forever kind of love...
💗🥰😘🫶🫰🫂

-


12 DEC 2024 AT 15:32


Loyal ldka to Aaj kl ki ldki ko pasand hi ni aate h, inko wahi pasand aate h jo jismo se khelna jante hai, sachhe pyar ki to koi kadar hi nahi hai is duniya me ...💔🥀😢🥹 Havas ke bhukhe ko hi pasand krti h aajkl ki ldkiya, sachhe pyar krne wale to single hi rh jate hai...🥹😢🥀💯🤝🤞 To isi pe 2 line arj krta hu ki.....

Prem me Havas wale ko milti hai safalta ,
Ishq wale to bs shayari krte rh jate hain 💯💯💯😢💔🥀

-


29 JUL 2024 AT 23:16

मैं तलाश में हूँ...

ऐसे कंधे की तलाश हैं
जहाँ सिर रखकर रोने का अधिकार सिर्फ मेरा हो,
एक ऐसे दिल की तलाश हैं
जहाँ सिर्फ मेरे रहने की जगह हो
एक ऐसे आँख की तलाश हैं जिसमें सिर्फ मेरे लिए प्यार हो
एक ऐसे मंजिल की तलाश हैं जहाँ सिर्फ एक मेरा ही इंतजार कर रही हो...
मुझे एक ऐसे साथी की तलाश है जिसके बिना जिंदगी का ये सफर अधूरा है...❤️

-


17 NOV 2023 AT 16:28

कभी नैन देखता हूँ कभी नक्श देखता हूँ,
तेरी शोख अदाए तसल्ली बख्श देखता हूँ...

चांद सी कशिश है ताजमहल सा जिस्म,
झील सी गहरी आँखों में इश्क देखता हूँ...

अंगारों से होठ तेरे जुल्फ़ घटा सावन की,
हर तरफ फज़ाओं में तेरी मुस्कान देखता हूँ...❤️🥰

-


31 JUL 2023 AT 13:57

ना जी भर के देखा
ना जी भर के बात की,
बड़ी आरजू थी मुलाकात की...
🥀❤️😊

-


30 JUL 2023 AT 22:44

मत करो किसी से उम्मीद,
हर किसी की अपनी दुनिया है....
🥀💯🙏

-


30 JUL 2023 AT 0:52

मैं खुद तड़पता हूं तुमसे बात करने को ,
मगर समझ नही आता कि...
कौन सा हक़ जताऊं तुम पर..!!
🥀😒💔

-


Fetching Er Ankit Krishna Murti Quotes