I met you when I was not looking for you,
And lost you when I loved you the most-
I aims to celebrate, embrace, and promote my thinking and thoughts through lite... read more
गम बहुत है ,
खुलासा मत होने देना,,
मुस्कुरा देना,
मगर तमाशा मत होने देना,,-
उम्मीद का जन्म प्रेम से होता है,
और प्रेम की मृत्यु उम्मीद से..!!-
कभी कभी,
सच को बाहर आने में
इतना वक्त लग जाता है कि,
जबतक सच्चाई पता चलती है,
झूठ सब कुछ खत्म कर चुका होता है-
मैंने खुद को बदलने की
बहुत कोशिश की,
लेकिन किसी की आदतें
मुझे ऐसा करने से रोकती रहीं
लेकिन...
मैं वादा करता हूँ
मैं उबर जाऊंगा
उन आदतों से
एक दिन,
और...
भविष्य में
आप देखेंगे
एक अलग सा मुझे-
I tried to change myself,
But the habits of someone,
Resists me to do so,
But I promise....
I'll overcome from
those habits One day,
And......
You will see
A different me
In future-
It was deep and sincere.
It was genuine and real.
It always remained quietly strong.
It was gentle, soft, and warm.
But all of it was only part of the story.
Because I saw the reality,
that this love wasn't meant for me.
I realize that your heart,
was never on my side.
I never lost my feelings.
I just realized that you didn't want me.
So I give up.-
#_इंतजार_अब_और_नहीं
इंतजार में हूं मैं अब सिर्फ अपने वक्त का,
अब जरूरत नहीं किसी और के वक्त का,,
किसी ने बहुत अच्छी तरह सिखाया कीमत वक्त का,
ना इतराओ इतना, कि कोई होता नहीं भरोसा वक्त का,
बहुत गुहार लगाई मैने किसी से, साथ का,
और मुझे मिला क्या, सिर्फ घूंट अपमान का,,
आने वाले वक्त में, सबको मेरा भी कीमत पता चलेगा,
घबराओ नहीं,बस सब्र करो,सबको करारा जवाब मिलेगा,,-
अब क्या ही कहें किसी से,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
कि आप किस उलझन में जी रहे हो,
पता सब है, पर अनजान बने हुए है,
मैसेज, स्टेटस सब देख कर भी मौन हैं,
कुछ वक्त क्या मांगा उनसे हमने अपने लिए,
खुद से ही दूर कर दिया उन्होंने हमेशा के लिए,,-
संघर्ष करते हुए,
घबराना मत,
क्योंकि
संघर्ष के दौरान ही,
इंसान अकेला होता है,
सफलता के बाद तो,
सारी दुनिया साथ होती है।-