तेरे ये लम्बे लम्बे बाल मचा देते हैं मेरे दिल मे बवाल.
तेरी ये नागिन जैसी आंखे जो मेरे दिल को तडपा दे..
तेरे ये गुलाबी होंठ जो कर जाते हैं मेरे दिल पे चोट-
पर कुछ लोगो की याद ने
मुझे मजबुर कर रखा है ❣️❣️
इन्स्टाग्राम आईडी 👉... read more
जब लोगो का मन किसी एक ही शख्स से बात के भर जाता है
तो लोग बात ना करने का अच्छा बहाना भी ढूँढ लेते हैं-
ख्वाहिशों के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है,
इतना तो जीना भी नही हैं जितना तू मर रहा है!!
ये दुनिया उल्फ़ते मोहब्बत क्या जाने
आज कल तो एक आशिक चार माशुकाओ से मोहब्बत कर रहा है
-
मेरे दिल पे लगे घाव को को इस तरह सहला रही थी.... यार वो तो बड़ी बेवफ़ा निकली मेरे बाद कई लोगो के जख्मो पे वो मरहम लगा रही थी
-
मै उसे क्यु ना कहु बेवफ़ा
जब उसकी यादे हर सुबह
आ जाती है मगर वो क्यु नहीं आती है
क्या उसे फ़र्क नहीं पड़ता की मेरी आँखे
हर रोज कर के उसको याद नम जाती है-
उसे पसंद था कोइ और मैने
उसके पसंद को ही उसका पसंद बना दिया..
वो मरती थी किसी और पे उसके
खुशी के खातीर मैने अपना सब
कुछ उस पे लुटा दिया ...-
बेपनाह मोहब्बत थी उनसे हमे
रोये इतना उनकी याद मे
की गिले हमारे कमीज हो गये
कर के वेवफ़ाई हम से
वो हुये किसी और के होना क्या था
हम भी उनके इश्क मे बत्तमीज हो गये-
तुझे रख कर अपने दिल के पनाहो मे
जिन्दगी गुज़ारेन्गे तुम्हारी बाँहो मे
हर पल तुम्हे ही याद करेन्गे अपने आँहो मे
एक ना एक दिन तुम हमे मिल ही जाओगे
किसी ना किसी राँहो मे-
- दर्द -
अगर आसमा तक मेरे हाथ जाते तो मै तेरे लिये एक तारा जरुर तोड़ देता.. मगर तुने तो कई लोगो का दिल तोड़ा है... जब यह बात उस तारे को मालुम होगा..की एक बेवफ़ा के लिये उसे तोड़ा गया है.. तो जरा सोच उसपे क्या बितेगा.. ~~~-