लोग कहते हैं मैं बदल गई हूँ..
इसलिए
इसके पीछे कारण है,
"मैंने बस अपना व्यक्तित्व बदला और लोगों ने मेरे प्रति अपना व्यवहार बदल दिया.."
सच ये है
"धन व्यक्तित्व को बदल देता है, व्यक्तित्व लोगों का नजरिया बदल देता है।
जो बुरे वक्त में चले गए वही आपके अच्छे वक्त में आना चाहते हैं,
क्रूरता, है ना?-
People says I am changed..
So
The reason behind it is,
"I just changed my personality and people changed their behaviour towards me.."
Truth is
"Wealth changes personality, Personality changes people's attitude.
Those who left in bad times are the one who want to come in your good time,
Cruelty, Isn't it?
-
इस कलयुग की सबसे बुरी बात ये है,
मेहनत कोई और करता है और फल किसीं और को मिलता है।
The worst thing about this Kali Yuga is,
Someone else does the hard work and someone else gets the benefit.-
Yes,I am possessive about my things and my people..
What's mine is mine only!!
I don't want to share with anyone else..
Stay forever or Leave forever choice is yours!!-
कभी कभी दूर चले जाना ही बेहतर है,
पास रहने से उम्मीदे बढती है और फासले भी।-
Understand their silence,
Otherwise it will be silent forever..-
जिन्हे हमारी कदर और चिंता होती है,
वो बिना कुछ कहे हमारी खामोशी से ही सब सुन लेते है।
-
Problems,Pain both are Part of life..
Staying positive in every situation is
Art of life.-
तुम मुझे मरते हुए देखना चाहते थे ना,
मुझे मरना मंजूर नही,
हिम्मत हार जाना मुझे आता नही,
किसीं का बुरा करके जीना मेरी फितरत में नही,
लेकीन फिर भी न जाने क्यू..
खुदा ने तुम्हारी ये दुआ जरूर सून ली..-