elegist   (Sharma.H)
15 Followers · 3 Following

Writer bleeds too...
Joined 2 November 2018


Writer bleeds too...
Joined 2 November 2018
22 AUG AT 20:50

"Talk to a person like, you are talking to a mirror".

-


27 JUL 2021 AT 15:17

"People start to hate me the point when,
I let them taste their own poison"

-


25 JUN 2021 AT 22:52

Poet writes, what is unsaid...


-


9 JUN 2021 AT 23:25

She smiles,
with moist eyes.......

-


19 MAY 2021 AT 12:40

मुस्कुराते तो रोज़ ही हैं,
तुम किसी की मुस्कराहट बनकर तो देखो।
अश्क सबके बेहते हैं,
तुम बस एक आँसू का कण पौछ कर तो देखो।
उदास चेहरा, मायूस आँखे, और वो झूठी हँसी,
इनसब पर तुम उनके होंठों की मुस्कान बनकर तो देखो।
नहीं कहती उनके दिल तक पहुँचों,
बस एक छोटी सी कोशिश कर,
उन्हें नयी उम्मीद की किरण दिखा कर तो देखो।
अपनी ज़िन्दगी की कश्मकश मे यु उलझे है,
दुसरो को ज़िन्दगी जीना सीखा कर तो देखो।
इस ज़ालिम कश्ती मे यु न छोड़ो उन्हें तनहा,
बस एक बार उन्हें अपनाकर तो देखो।

-


19 MAY 2021 AT 1:25

मेरी ज़िदंगी की किताब में ,
बस इतनी सी कहानी है,
अपनो की नफरत और,
बेगानों की मौहब्बत से ,
खत्म हो जानी है।

-


20 JUN 2020 AT 13:33

I wish people do care when,
"I am ALIVE"

-


15 JUN 2020 AT 13:51

Dear self,

"I have You,,,You have Me"

-


20 MAY 2020 AT 15:10

The smallest, the purest, the most wanted 4 letter word..
"LOVE"

-


13 AUG 2019 AT 16:49

बस एक परवाह बताती है खयाल कितना है,
यूं तो रिश्तों का कोई तराजू नहीं होता।

-


Fetching elegist Quotes