"People start to hate me the point when,
I let them taste their own poison"-
elegist
(Sharma.H)
15 Followers · 3 Following
Writer bleeds too...
Joined 2 November 2018
27 JUL 2021 AT 15:17
19 MAY 2021 AT 12:40
मुस्कुराते तो रोज़ ही हैं,
तुम किसी की मुस्कराहट बनकर तो देखो।
अश्क सबके बेहते हैं,
तुम बस एक आँसू का कण पौछ कर तो देखो।
उदास चेहरा, मायूस आँखे, और वो झूठी हँसी,
इनसब पर तुम उनके होंठों की मुस्कान बनकर तो देखो।
नहीं कहती उनके दिल तक पहुँचों,
बस एक छोटी सी कोशिश कर,
उन्हें नयी उम्मीद की किरण दिखा कर तो देखो।
अपनी ज़िन्दगी की कश्मकश मे यु उलझे है,
दुसरो को ज़िन्दगी जीना सीखा कर तो देखो।
इस ज़ालिम कश्ती मे यु न छोड़ो उन्हें तनहा,
बस एक बार उन्हें अपनाकर तो देखो।
-
19 MAY 2021 AT 1:25
मेरी ज़िदंगी की किताब में ,
बस इतनी सी कहानी है,
अपनो की नफरत और,
बेगानों की मौहब्बत से ,
खत्म हो जानी है।-
13 AUG 2019 AT 16:49
बस एक परवाह बताती है खयाल कितना है,
यूं तो रिश्तों का कोई तराजू नहीं होता।-