Aaj bade naaraz hai hum,
Koi tassali hi dedo,
Thode tanhaa bhi hai hum,
Koi ishq ka natak hi kardo.— % &-
Just writes what's on mind.
Ig :- theatheist_pundit
खिड़की मैं तुम्हारे चेहरे से ज्यादा,
आजकल तुम्हारी परछाई देखते है ।
कैसे बताये तुम्हारे दीदार के लिए,
हम आजकल कितना तरसते है ।।-
The one who leaves...
Shall not be given a reason to stay...
The one who stays...
Shall not be given a reason to leave...
That's what modern companionship is...-
कोई ज़िक्र जो करेगा तुम्हारा,
आज भी कान देके सुनूँगा मैं ।
पर आओगे तुम जो सामने तोह,
मुँह मोड के चल दुंगा मैं ।।-
तुम्हे इश्क़ नही था, तो बता देते,
यूँ सरेआम शर्मिंदा करने की क्या जरूरत थी ?-
झूठ कहते है की हस्ते हुए चेहरे,
धोका नही देते ।
उन्होने तो अपनी हर मुस्कुराहट पे सितम बरसाये ।।-
तुम हज़ार बार कहदो, तुम मेरे हो ।
बस कमबख्त, किसी और के सामने न कहना ।।-
रुला के गए सारे जिनसे नाता दिल का था ।
अब तो वह भी ना बचे जिनके कंधों पर,
सर रख के मैं रोता था ।।-
लोगों के रहमों करम पर जिंदा है तू ।
और फिर सोचता है,
कोई हर एक निवाले का हिसाब क्यों पूछता है ।।-