Ekta Vashist   (एकता)
8 Followers · 5 Following

Single + moody
Freaky + sexy
Happy + angry
Mixture of everything 🖤
Follow insta page
Joined 10 May 2020


Single + moody
Freaky + sexy
Happy + angry
Mixture of everything 🖤
Follow insta page
Joined 10 May 2020
28 OCT 2020 AT 0:50

न कोई समझता है
न कोई समझ पाएगा

-


25 AUG 2020 AT 17:54

तू ही तो मेरे दिल की चाहत था
बस तू ही तो मेरा प्यार था
अब कैसे मनाऊँगी जन्मदिन तेरे बिन
एक तू ही तो इस चेहरे की मुस्कुराहट था

-


24 AUG 2020 AT 22:57

आँखों में नमी किसी ने देखी नहीं
मुस्कुराहट के पीछे का दर्द किसी ने समझा नहीं
और उसके जाने के बाद
ये दिल फ़िर से मोहब्बत कर पाया नहीं

-


6 JUL 2020 AT 13:57

जान कर भी अंजान बन गया
मेरी जान तू इतना क्यों बदल गया
जानने को अभी बहुत कुछ था बाकी
तू जानबूझ कर यूं अकेला छोड़ गया
जान बन कर
तू तो मेरी जान ही ले गया
बोल ना जान तू क्यों साथ छोङ गया

-


15 JUN 2020 AT 23:32

खिली हुई हँसी
अक्सर राज़ गहरे
छिपा जाती है

उनके पास ना होने
का ये दर्द
भी सह जाती है

पास हो कर भी
वो फासलो
का एहसास करा जाती है

खिली हुई हँसी
अक्सर राज़ गहरे
छिपा जाती है

-


11 JUN 2020 AT 23:42

एक पल वो था
जब वो मेरे सबसे करीब था
आज ये पल है
जब वो मझसे बहुत दूर है

-


9 JUN 2020 AT 23:45

नफरत उनसे नहीं की जाती
जिनसे कभी बेइंतेहा मोहब्बत
करते थे

-


8 JUN 2020 AT 22:55

उसके आने से
जिंदगी मुस्कुराने लगी थी मेरी
लेकिन क्या पता था
ये दो पल की खुशी
सालों का दर्द बन जाएगी

-


4 JUN 2020 AT 14:06

तेरी यादों के अंधेरे में ऐसे उलझे है
किसी और की चाहत की रोशनी भी दिखाई नहीं दे रही

-


3 JUN 2020 AT 21:15

वो साथ तो नहीँ है मेरे
लेकिन उसका एहसास आज भी साथ है

-


Fetching Ekta Vashist Quotes