न कोई समझता है
न कोई समझ पाएगा-
Freaky + sexy
Happy + angry
Mixture of everything 🖤
Follow insta page
तू ही तो मेरे दिल की चाहत था
बस तू ही तो मेरा प्यार था
अब कैसे मनाऊँगी जन्मदिन तेरे बिन
एक तू ही तो इस चेहरे की मुस्कुराहट था
-
आँखों में नमी किसी ने देखी नहीं
मुस्कुराहट के पीछे का दर्द किसी ने समझा नहीं
और उसके जाने के बाद
ये दिल फ़िर से मोहब्बत कर पाया नहीं
-
जान कर भी अंजान बन गया
मेरी जान तू इतना क्यों बदल गया
जानने को अभी बहुत कुछ था बाकी
तू जानबूझ कर यूं अकेला छोड़ गया
जान बन कर
तू तो मेरी जान ही ले गया
बोल ना जान तू क्यों साथ छोङ गया-
खिली हुई हँसी
अक्सर राज़ गहरे
छिपा जाती है
उनके पास ना होने
का ये दर्द
भी सह जाती है
पास हो कर भी
वो फासलो
का एहसास करा जाती है
खिली हुई हँसी
अक्सर राज़ गहरे
छिपा जाती है-
एक पल वो था
जब वो मेरे सबसे करीब था
आज ये पल है
जब वो मझसे बहुत दूर है-
उसके आने से
जिंदगी मुस्कुराने लगी थी मेरी
लेकिन क्या पता था
ये दो पल की खुशी
सालों का दर्द बन जाएगी-
तेरी यादों के अंधेरे में ऐसे उलझे है
किसी और की चाहत की रोशनी भी दिखाई नहीं दे रही-