EKTA SAINI   (Ekta Saini)
1 Followers · 1 Following

Plz follow me♥️❤️
Joined 23 December 2019


Plz follow me♥️❤️
Joined 23 December 2019
27 MAY 2022 AT 21:48

गुल समझ हम कांटो पे सोए है
हस्ते हुए होठों से गमों को छुपाए रोए है।
जिसे मान चुके सब कुछ अपना हम
अभी पूरी तरह कहा उसी के होए है।

-


19 MAY 2022 AT 17:41


ये सारी दुनिया पापों से भरी पड़ी है

यूं ही नहीं..........

गंगा किनारे इतनी भीड़ खड़ी है।

-


28 FEB 2022 AT 20:51


निकले थे खोज मे सुकून के हम ।
राह मे हमने तुमको पा लिया
तलाश में लम्हा-ऐ-इत्मीनान ।
पाकर तुम्हे मानो सारा......
जहान पा लिया.........


-


17 APR 2021 AT 20:32

उसके दूर जाने का ख़्याल भी मुझे
अक्सर............
........बीमार रखता है।

-


19 MAR 2021 AT 1:25

दर्द.........
सबके दिल में हो रहा होता है
बस फ़र्क तो इतना है।
कोई लिख रहा होता है....
....कोई पढ़ रहा होता है...
तो कोई रो रहा होता है।

-


18 MAR 2021 AT 21:47

चांदनी रात हो , सामने केदारनाथ हो........
मैं तुम्हे निहारू तो, तुम मे शिव का आभास हो।

-


9 FEB 2021 AT 22:02

कभी तस्वीरों से निकल कर
सामने भी आया करो
यूं बस ख्वाबों मे आकर ऐसे
तड़पाया भी ना करो
मिलने को तुमसे तड़पता है ये..
मन यू बस यादों मे आकर
वक्त ज़ाया ना करो

-


8 FEB 2021 AT 21:51

If there is
no way
Then makes your
own way

-


31 DEC 2020 AT 21:11

इस जाड़े में गरम
आग सा है वो
मन करता है
गले लगा लू उसे

-


30 DEC 2020 AT 22:09

मैं तुम्हें चांद कह दू ,
ये तो मुमकिन है।
मगर लोग तुम्हें, रातभर देखे
ये मुझे गवारा नहीं।

-


Fetching EKTA SAINI Quotes