Matlab ki duniya hai
Matlab ka sansar hai
Yahan apne matlab ke liye
Har kisi ko ek dusre se pyar hai........-
Ekta Kanaujia
(Ekta Kanaujia)
40 Followers · 7 Following
I am Ekta and I love writing poetries and poetry is my passion...If you read more poetrie... read more
Joined 7 March 2018
11 JAN 2023 AT 11:38
4 MAR 2019 AT 10:26
मैं पागल हूँ
नादान हूँ
नसमझ हूँ
पर जैसी भी हूँ
महादेव की लाडली हूँ.....-
16 FEB 2019 AT 19:53
रात होते ही आप नींद में सो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है,-
13 FEB 2019 AT 11:55
ये दूरियाँ रुलाती बहुत है,
ये दूरियाँ तड़पाती बहुत है
तेरी याद सताती बहुत है,
तेरी मुस्कान हसाती बहुत है
चार दिन की जुदाई है,
पर लगते चार साल है
तुमसे दूर रहने का दर्द भी है,
नमी है मेरी आँखों की
ये न कोई बरसात है,
ये तो मेरे दिल जज़्बात है
तुम पास नहीं तो कोई आस नहीं,
तुम्हारे रहने की ख़ुशी है
तुम साथ हो चेहरे पर हसीं है,
ये दूरियाँ रुलाती है बहुत है,
ये दूरियाँ तड़पाती बहुत है
-