वक्त बुरा नहीं मेरा
बस कुछ को मेरी
नियत जरूर बदमाशों
जैसी लगती हैं-
Writer✍️
The Heart Bearer❤️
चाले चलना नहीं आता हमे
तभी तो दुश्मनों को साथ लेकर
मंजिल ढूंढने निकल पड़ते हैं-
तुम्हारा मुझे चाय पे
बुलाने का अंदाज
कुछ इस कदर छा गया
जैसे किसीने चासनी
घोल दी हो दिल के अंदर-
खामोश रहना मेरा
भले सबको अच्छा
न लगे
ज़िंदगी जीने की हैं
फिर दूसरों की खुशियों
के लिए हम क्यूँ मरे-
माँ सबसे अच्छी प्रेमिका
होती हैं साथ उम्रभर
निभाती हैं हर लम्हा
अपनी आँखों में सजाती हैं-
किसी से सिर्फ बात करने से
आदतों का पता नहीं चलता
तजुर्बा होता हैं तभी असलियत
सामने आती हैं-