तुम साथ तो हो पर साथ नहीं!
-
सोचा था क्या..
क्या हो गया ..
एक श्ण मे सब कुछ खो गया ..
सब कुछ था जिवन मे मेरे...
जिवन हि मेरा खो गया ..!!-
Jrurt h ab tumari..
Mn bhot h pas aane ka!!
Par shayd tumare pas ..
Ab Itna wakt nhi hai !!-
कितना मनहुस था वो दिन पिछले साल
देखो ना...
आप चले गए थे ना उस दिन
इसलिए देखो..
इस साल आया ही नहीं वो दिन!!
29.2.2020-
मैं तेरी मुसिबते बढाना नहीं..
कम करना चाहती हूँ!
मैं तुझे खोना नहीं..
पाना चाहती हूँ !-
Insaan ki kadr jane ke baad,
Aur cheezo ki milne se phle hoti hai.-
Pehle lagta tha tum hi duniya ho,
Ab lagta hai tum bhi duniya hi ho.-
जो कहा करता था सुकुन है तेरी आवाज़ मे ..
आज वक्त नहीं है उसके पास में ..!!
कहता है टाइम नहीं मिलता मुझे बाकि काम से ..
जिन्हे छोड दिया करता था वो मेरे एक कॉल पे!!
हालात भी वही है तुम ओर मै भी !!
बात बस अहमियत कि है ..
वक्त कि नहीं !🙂
-