मेरी मोहब्बत को इस तरह हा कहा उसने
मेरी माँ को माँ कहा उसने😍-
•writer
•tea lover
•wish me on 9 aug
•aspirant
•Do not follow to unfollow
दिल चाहता तुझे अपना संविधान बना लु
दिल के देश में तुम्हारे सारे कानून लगा दू
मौका देख कर तुम्हे दिल का P.M बना दू
बस एक तुम्हारा वोट मिले तो बहुमत सरकार बना लू
और अनिश्चित हो हमारे इश्क़ की संसद का सत्र
मै हर रोज अपनी मोहब्बत का एक बिल पास करवा दू
-
काश तुम fundamental Right होती❤
तुमको पाने के लिये supreme court से भी लड़ जाते ❤😃-
बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई है 😍
तु ही पहली चीज है जो माँ से छुपाई है..... ♥️♥️-
मै तुम्हे पसंद करता हुँ मेरी जान बन पाओगी क्या
पहली ही मुलाक़त मे हाथो मे गुलाब लेकर आओगी क्या
और अगर कभी बरस पड़े मेरी आँखो से आँसू
तो मुझे अपने सीने से लगाओगे क्या-
न सफर डरता है न सफर थकाता है
ये खौफ है मुकाम का सारी सारी रात जगाता है-
कर दूँगा दिन रात एक तुझे पाने के लिए
दूसरा कोई रास्ता नही है तेरे पास आने के लिए-
आईना आज फिर रिस्वत लेता पकडा गया
दिल में दर्द था और चेहरा हँसता गया हुआ पकडा गया-