वो जो अरसे पहले खोल दिए थे बाल मेरे तुमने ,"खुले बालों में ज़्यादा अच्छी लगती हो कहकर"
बिन तुम्हारे अब उलझने लगे हैं!-
सर्व गुण सम्पन्न! ♥️
An old soul who trapped in young body! 🍀
वो जो अरसे पहले खोल दिए थे बाल मेरे तुमने ,"खुले बालों में ज़्यादा अच्छी लगती हो कहकर"
बिन तुम्हारे अब उलझने लगे हैं!-
How beautiful I am.
How beautiful my soul is.
How important is to taking
care of myself .
Selflove it is..! ✨ 🦋-
आया जोगी जा भटका हैं
जोगन अपनी विरह सुनाए
जोगी तक कोई बात बताओ
जोगन का क्या हाल दिखाओ
मैया बाबुल सब मोह टूटे
प्रीत जोगी की प्राण ना छूटे
मन की दशा क्या मुह बोल बताए
शहर वीराना लाज सिसकती जाए
पीढ़ा जोगन की कहीं ना जाए
किस पल जोगी से जिया लगाए
जोगी की राह नैन निहारें
गली-गली भटके जिया सम्भाले!-
Imagine, a suicidal person choose to leave because of you. Then you left.
-