Failures is a big lifelesson
-
Life me kuchh bhi bada karne ke liye ek chhoti shuruaat bahut hi jaruri hai.
-
" hame har subah ek naya mauka milta hai , apne din ko ek naye sire se shuru karne ke liye.
So enjoy it.-
कुछ लोग कम में खुश है और बहुत सारे लोग तो ज्यादा होने पर भी खुश नही है।— % &
-
बदल जाता है रोज ही, रंग प्यार का मौसम ,
कभी होता है इंकार का मौसम , कभी हो जाता है यह इकरार का मौसम ।
कभी तूफां मचाता ,कभी रुलाता बेसबब ,
बड़ी मुश्किल से आता है यह इज़हार का मौसम ।
— % &-
बुरा काम कभी नही टिकता।
होती जीत उसी की जो सभी लोगो को लेकर चलता— % &-
सभी के साथ वैसा व्यवहार करे, जैसे आप सामने पाने से उम्मीद करते हो कि वह आपके साथ वैसा व्यवहार करे।— % &
-
डर
लोगो का डर उन्हें कमजोर बना देता है ,कुछ भी नया करने से
लोगो को डर,कुछ भी करने से हमे रोक देता है,
हम सभी का सबसे बड़ा डर कि दूसरे लोग क्या कहेंगे,
और ये सबसे बड़ा डर,
और इस डर से जिसने जीत लिया वो जो चाहा वो है किया-