एक अरसे बाद आज
जब से वो नज़र फिर नज़र आई
फिर से बातें करने लगें मैं और मेरी तन्हाई-
Follow on instagram @ek_nyi_lekhika
First love never dies...but...
Something dies with first love...-
वक़्त बदला,
वो बदला,
मैं बदली
काश बदल जाती ये तारीखें......
तो अतीत के बिखरे पलों को याद ना दिलाती ये तारीखें,
और आज 10 बरस बाद भी हमें ना सताती ये तारीखें,
काश बदल जाती ये तारीखें......-
Maturity is when
you start
having faith,
understanding,
believe and support
your parents
as they do
till now.-
दिन तो रोज आते हैं पर पूरा साल इसी दिन के इन्तजार में निकाल दिए हमनें
इस दिन तू आया था ज़िन्दगी में जिसकी कभी ख्वाहिश नही की थी हमनें
पर तू आया जिंदगी में तो लगा जैसे बरसो से सिर्फ तेरी ही तमन्ना की थी हमनें
तुझे पाया तो लगा जैसे बस सालो से तेरी ही कमी हर पल महसूस की थी हमनें
हम नही मानते ये रीति रिवाज व्रत त्योहार पर तेरे लिए सब कुछ खुशी खुशी निभा लिए हमनें
सही गलत बहुत समझाया लोगो ने पर तेरे लिए हर बात को नजरअंदाज कर दिया हमनें
हर वक्त तेरे साथ ही रहना चाहते है पर तुझसे दूर जाकर हर बार आंसू बहा लिए हमने
सबकी आँखों का तारा है तू इसलिए तेरे सारे नाज नखरे हँसकर उठा लिए हमनें
तुझे जो पाया है तो लगता है जैसे सब कुछ पा लिया हमने
इस दिन के जाते ही फिर अगले साल के लिए ख्वाब सजा लिए हमनें
-
ऐ वक्त,,,जब वो ही छोड़ कर चला गया मुझे
फिर तू क्यों उन बीते लम्हों की यादें बनकर
मुझे तोड़ने के लिए सामने खड़ा है
जा लौट जा
और
कह दे उनसे
इस बार शब्द भी मेरे होंगे
और
कहानी भी मेरे द्वारा लिखी जायेगी
जिसमे इस दिन का भी ज़िक्र होगा
और
उनका भी...
पर एक नए और अनोखे अंदाज में...-