Ek Ankahi   (Nir k jazbat💞)
2.0k Followers · 105 Following

💞💞✍️💞💞
कहा जोड़ पाएंगे हम धड़कनों को
की दिल की तरह हम भी टुटे हुए है
Joined 6 February 2019


💞💞✍️💞💞
कहा जोड़ पाएंगे हम धड़कनों को
की दिल की तरह हम भी टुटे हुए है
Joined 6 February 2019
AN HOUR AGO

तुमसे कभी नही होगा
ये अक्सर लोग कहते है
ये बातें हमेशा याद रखना
यही सोच के खुद का ख्याल रखना

-


16 HOURS AGO

किसी ने पूछा अगर कभी तेरे बारे में
खुद को दाग तुझको चाँद लिखूँगी

-


21 MAY AT 23:40

तुम कहो तो लिख दु
तेरा नाम मै अपने साथ में
तुम कहो तो लिख दु
खुद को तेरा आज ही
तुम कहो तो लिख दु
मुझ पर सारे अधिकार तेरे
तुम कहो तो लिख दु
बिन फेरों के हम है सिर्फ़ तेरे
बताओ औऱ क्या लिखूं
इस सुहानी रात में JAANI
बस एक तू ही होता है महसूस
हर घड़ी मेरे साथ में

-


19 MAY AT 10:08

चाहा तो बहुत की
तेरी पनाहों में रहूंगी
दिल की हसरत थी
तेरी बाहों में रहूंगी
पर मंजूर नही शायद
कायनात को साथ हमारा
फिर भी अपने साँसो में
नीर तूमको बसा के रखूंगी

-


18 MAY AT 20:50

Hath mera tham lo chand k par chlte hai
Chhod k duniya ki sari rsm or riwaj ko
Hm dur chlte hai

-


17 MAY AT 20:36

मुमकिन नही है
मेरा पहले जैसा हो जाना
खुद को बहुत पीछे
छोड़ आई हु मैं

-


17 MAY AT 6:49

जिन आंखों की पहली
पसन्द थे नीर हम

-


16 MAY AT 9:08

बहुत मुश्किल से लिखी है
चाहत की किताब मैंने
ऐसे कैसे किसी की हाथ में
दे दु जिंदगी अपनी

-


15 MAY AT 23:07

कौन कहता है सजने सँवरने से ही
चेहरे पर रौनक आती है
काला कोट पहनते ही वकील साहब का
चेहरा तो छोड़ो रूह भी मुस्कुराती है

-


15 MAY AT 21:10

पसन्द है मेरे नाक में नथ उनको
करती है बहुत हर पल बेकरार उनको
पहनती हु जब मै बेचैन से रहते है वो
देख कर के सामने होश खो देते है वो
उसको नही पसन्द है मेरा सजना सँवरना
मेरी नाक की बाली पर जान वार ता है
पहन लेती हूं जब आंखों में काजल
हो जाता है मेरी हर अदा पर घायल
बड़ा सीधा साधा है मेरा सोणा यार
रब सलामत रखे हमेशा मेरा प्यार

-


Fetching Ek Ankahi Quotes