Dear boys! Not every girl is behind your money.
Dear girls ! Not every boy is after your body,
There are some exceptions who believe in love thru souls and those exceptions are knows as crazily stupid in this intellectual world.
©Audichya Counselling— % &-
You consult an ophthalmologist
when you face issue with
eye sight vision,
then why don't you consult
a professional when you
face challange in life vision.
©Audichya Counselling— % &-
It costs you nothing to be kind.
Some days it cost me
My fucking sanity, my peace and my dignity.
BE kIND WISELY!!
©Audichya Counselling
— % &-
खुद की ज़िंदगी में ज़रा रंग भरना क्या शुरू किया,
उन्होंने तो अपने असली रंग ही दिखा दिए।।— % &-
मेरी मोहब्बत की हदों को क्या समझोगे साहिब,
मैंने तो उस हबीब की इबादत शुरू कर दी
तू भी अपनी नीयत साफ कर मेरे महबूब
क्योंकि
ख्यालो से तेरा ज़िक्र जाता नही था और
तूने ख्वाबों में भी आके शरारत शुरू कर दी।
- अघ्यार शायर— % &-
Avoid drama. Walk away in silence from anything that doesn't improve your life.
Calmness among Chaos is sign of emotional maturity.
©Audichya Counselling-
ek baar fir tujhpe aitbaar kARne ko dil chahta hai
ek baar fir tera intzar karne ko dil chahta hai
hai nahi ikhtiyaar apne mukaddar par
fir bhi ek bar fir tujhe pyaar karne ko dil karta hai-
Silence is not the acceptance,
sometimes it is denial or protest too.
If they can read your silence, you are blessed.-
कुछ तो बात है तेरी इन बातों में
एक अलग अंदाज है इन मदभरी आंखों में।
वैसे तो लोग मतलबों से मिला करते है,
लेकिन कुछ रूहानी जज़्बात है तेरी मेरी मुलाक़ातों में।-
है चंचल भी वो पर भोली सी है
जैसे शक्कर लगी चटपटी गोली सी है,
नज़रो में शरारत और दिल भी छुपे कई राज़ है,
नादान के लिए व्यर्थ लेकिन हमारे सर का ताज है।
काबिलियत की अलग मिसाल है और विलक्षिणी योग्य है
लेकिन घिरी है उन लोगो से जो उसके लिए अयोग्य है
हँसती है तो मानो ज़िन्दगी खिल ही जाती है।
उसकी एक आवाज़ से जैसे जीने की वजह मिल सी जाती है।
शिव अतुलनीय है और कोई उनके भाँति नही
किन्तु
इतने विष पीकर कैसे भी ये हँसी लबों से जाती नही।
बुराई में भी भलाई कैसे ढूंढ लेती है वो
समझ नही इतना कुछ कैसे कर लेती है वो।
अपना भला तो जग का भला ये सब कहते है
खुद को अंतिम प्राथमिकता देने वाले लोग इस दुनिया कहाँ रहते है।
तुम अलग हो ये बहुत छोटी बात होगी।
मेरी दुनिया जन्नत होगी अगर तुम बा-उम्र मेरी साथ होगी।
लिखते लिखते रो जाऊं तो माफ करना।
ये मेरे नही तेरे आँसू है आके उन्हें खुद साफ करना।-