शिक्षा हमें हम्हारी योग्यताओं और क्षमताओं से परिचित कराती हैं
जिससे हम समाज में बदलाव ला सके॥-
Ek Adhuri Khwahish
(Kirti Singh)
437 Followers · 6 Following
अधूरी ख्वाहिशों की कुछ अनकही दास्ताँ...
Joined 24 June 2019
10 MAY 2021 AT 13:56
31 MAR 2021 AT 14:17
"साहित्य"
मानव
जब अपने
अतीत की गहराइयों में
ढूढ़ रहा होगा
खुद को
तब अपने अतीत को
दोहराने के लिये
उसने जन्मा होगा
'साहित्य'-
31 MAR 2021 AT 14:07
साहित्य
को समझ लेना
ठीक
उसी तरह हैं
जैसे कोई
छू लेता हैं
अपनी
आत्मा को...-
8 SEP 2020 AT 18:24
जब एक पुरूष फैसला लेता है
तो परिवार में परिवर्तन होता है ;
जब एक स्त्री फैसला लेती है
तो समाज में परिवर्तन होता है॥
-
3 SEP 2020 AT 22:00
समय ने जब अपनी जटा खोली;
तो बह गये उनमें बधीं
कुछ भूतकाल की यादें,
वर्तमान के कुछ पल और
भविष्य के कुछ बुने सपने-