पहले जैसे होते
तो फिर ना ये तन्हाई
और खालीपन होती,
ना ये आशु होते||-
तुम खुद मैं ढूँदों खुदको,
तो एक नया सफर पाओगे!!
पलटा चुके पन्नों को मत दुबारा पल्टो,
आगे नये पन्नों मैं नयी कहानी लिख नहीं पाओगे!!
मानाकि सफर मुश्किल हें,
पर नामुमकीन नहीं,
बीते हुए लम्हो को पीछे हि छोर दो,
और आज को देखो,
आज कि बहाव मे खुद को झोकडो,
तो हि सुकून पाओगे!!
जो आज मिला हें उससे जीयो,
तभी पुरी तरह जी पाओगे!!
-
जो खता पहले हों चुकी,
वो दुबारा करना चाहते हें!!
जिस प्यार के नाम से डरते थे,
वही दुबारा करना चाहते हें!!
सोचे थे कि इस रास्ते पर अब,
कभी भी अपने कदम नही ले जायेंगे,
पर तुम्हे क्या देख लिया एक झलक,
तुम्हारे सादगी के कायल हो गए,
जो सालों से दिल बचा के रखा था,
वो तुम्हे अब देना चाहते हैं!!
तुम्हारे मोहब्बत मे अब हम,
पहले दफा कि तरह दीवाने बनना चाहते हैं!!
हाँ कबूल करते हें कि हमे
मोहब्बत हों गई हैं तुमसे,
एक इज़्ज़ाज़त दे दो,
हम तुमसे पहली वाली मोहब्बत,
दुबारा फिर करना चाहते हें||
-
पुरी नहीं होती यहाँ,
एक तरफा मोहब्बत कि कहानी!!
सुन लो सबकी दिल-ए-हाल,
उन्ही के मुह जुबानी!!
तकदीर में लिख के लानी पड़ती हे,
अपने मोहब्बत को पाने कि!!
वरना,
सब बेफिसुल हें कोसिसे और,
बर्बाद है ए जवानी!!-
Kuch nhi bandeya,
Aaj jo halat hain wo teri ajmayish hain,
Tu bus chalta reh thakna mat,
Wo khuda bhi sb pure krega ek din,
Jo jo teri khawahish hain!!!-
तेरे कहने पर भी हम तुझे कैसे भूल जायेंगे,
ये तो वो किस्सा हैं जिसे हम उमर भर गुन्गुनायेंगे।।
छोर जाना तेरा फैसला था
ये फाशलेह भी तूने तैय किया,
मुझे नही गुम इस्का
ना तुझे हम कभी कुछ कहेंगे ।।
तु वो एक किताब की तरह बन गया
जिसे हम जिंदगी भी पढ़ते जायेंगे।।
तु नही हैं तो का हुआ
तेरी यादें तो हैं
उससे ही अपना मान कर अपनी आधी उम्र गुजर देंगे।।
-
ये प्यार मेरा ।।
जिस तरह में करती हूँ
इन्तज़ार तेरा,
जिस तरह में करती हूँ
हर बात पर जिकर तेरा ।।
महसूस कर के देखो
ज़रा महसूस कर के देखो ।।
-
मुश्कुराहट के पिछे का गम किसने देखा हें,
ऐ तो सदियो से गुमसुम होके बैठा हें,
दिखाए तो दिखाए क्या आखिर हम
सारे जखम अनगिनत मुझमैं ताजा बनके दर्द कर रहा हें,
फासले चाहे हम मै कितने भी हौ
याद तेरी मुझमैं एक घर बनाके बैठा हें,
दिल तो कयी जगह से टूटा हें
तु आके समेट ले इससे
तेरी इन्तज़ार में ये बिखरा पड़ा हैं।-
खाली बंद आंखों से ख्वाब देखा नही जाता,
तुझसे जुड़ा होके जिया नही जाता,
तेरो आदत इस कदर पढ़ गई हैं की,
तेरे बिना जीना तो दूर हैं
एक सास भी मुझसे नहीं लिया जाता।।
-
क्यू आज कल बदले बदले लग रहे हो,
पहले मिलने के लिए बहाने ढूंढते थे
आज कल दूर रहने की वजह ढूंढते हो,
हम यह नहीं कहते हैं की
हम सबसे अच्छे हैं
पर हम जैसा कोई नहीं मिलेगा
जो तुमसे पागलो की तरह प्यार करता हो।।।।।।।
-