💝Ehsaas _e_ rang❤️   (फ़िरदौस)
723 Followers · 160 Following

read more
Joined 10 February 2022


read more
Joined 10 February 2022

वो तो खुद गया ही मिरी ज़िन्दगी से
अपनी यादों को दे गया चराग -ए- सहरी तक

-



सपनों की दुनिया में अपने रहते हैं
कुछ कहते नहीं,बस संग रहते हैं

कभी मुलाकात,तो कभी बात करते हैं
बस एहसास में रहकर, जज्बात कहते हैं

-



निगाहों से अपनी नज़ारा दिखा दो
नकाब के पीछे का माह-पारा दिखा दो

-



कल‌‌ एक आवाज से मुलाक़ात हुई,
जादूई सी थी , कुछ जादू सा कर गई

उस आवाज में कुछ तो खास था,
धीरे से कानों से उतरकर दिल में चली गई

-



सब जानते है मुझे, मेरे नाम से
लेकिन ज़िन्दगी में, मेरी कोई पहचान ही नहीं

मगन है सब, अपनी दुनिया में
कभी किसी को मेरा ख़्याल ही नहीं

जरुर समझती हूँ, खुद को
लेकिन कहीं, मेरा वजूद ही नहीं

सब की ज़िन्दगी से ,लापता हूँ
पर मेरे लिए , कोई परेशान ही नहीं

कभी कोई, बिना मतलब के ढूँढे़
ज़िन्दगी में शायद, ऐसा कोई इंसान नहीं

-



तुम जीत सकते हो,जब तुम चाहोगे

-



बस शुरुआत जरूरी है,
कोई मतलब नहीं आप कहां,
किस उम्र में है
बस शुरुआत जरूरी है

-



क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा, कुछ नहीं तो तजुर्बा होगा

-



गुज़र रही है ज़िन्दगी भी
धीरे धीरे से
ज़िक्र चल रहा है,उनका भी
हौले-हौले से

भीड़ बढ़ रही है,सवालों के भी
धीमें धीमें से
अजनबी हो रही हूं, खुद से भी
आहिस्ता आहिस्ता से

-



अहमियत इंसान की नहीं,भौकाल की‌ होती है

-


Fetching 💝Ehsaas _e_ rang❤️ Quotes