एहसास - ए - जज़्बात   (रोली मयंक वर्मा)
298 Followers · 65 Following

read more
Joined 24 April 2018


read more
Joined 24 April 2018

आपसे मिलकर हुई पूरी मैं
आपके बिना थी अधूरी
अब मेरा पूरा संसार आप ही हैं
हर जन्म में बस आप मेरे ही बने
यही मेरी दरकार है
हम तो थे जिंदगी की राहों में तन्हा
आप मेरे उस सफर में हमसफर बने
आपसे मिलने से पहले
इश्क क्या है वाकिफ कहां थी
इश्क ये मेरा अब बन जाए
अब आपकी इबादत
यही आरजू है बस मेरी अब

-



रूठ जाऊं तो मनाना जानता है
रो दूं तो हंसाना जानता है
छोटी - छोटी बातें समझाकर
बनाता है वो मुझे समझदार
अनायास ही आ जाते हैं
कभी आंख में मेरे आंसू तो अपने
हाथ से पोछकर चुप कराना जानता है
वो छोड़ता नहीं मुझे कभी अकेला
कुछ इस तरह से मेरा हमसफ़र
मुझसे रिश्ता निभाना जानता है ।।

- रोली मयंक वर्मा

-



मां - पापा को याद करने का
कोई भी दिन नहीं होता
हर दिन उनका होता है
नखरे और ज़िद सिर्फ
मां - पापा ही देखते हैं
बाकी सब तो सिर्फ
कमियां ही निकालते हैं
काश कि वो बचपन एक बार
फिर से लौट कर आ सकता
वापस से मां की गोद और
पापा का प्यार मिल जाता ।।

-



Late better then never



-



मुकम्मल आज बरबाद है
लेकिन कल आबाद हो
ये ख्वाहिश बड़ी है ।।


रोली कटियार

-



वो हमारे लिए खास और
हम उनके लिए खाक ।।

-



भोले नाथ

अपने इन नैनों में बसाऊं तुमको
तेरी महिमा गाऊं, तेरी कृपा मैं सुनाऊं
क्या चाहा था और क्या मिला
फिर से पाषाण युग मैं चाहूं भोले ।।

निहारूं तुझको हर पल
जपूं एक तेरा ही नाम
तेरी कृपा निधि जो मैं पाऊं
कष्ट ना कोई मैं पाऊं ।।

-



अगर बहू status लगा दे
तो 4 लोग क्या कहेंगे ??
जब वही बहू विदा होकर
ससुराल जाती है और
उसके साथ कोई रीत - रिवाज
नहीं होता उसकी insult
की जाती है तब वो
4 लोग कहां चले जाते हैं ??

-



शादी का लहंगा तो आप खुद दिलवाने आए थे
कैसे कह दूं कि आपसे सबने हां करवाई थी ।
😁😁

-



औरत होना आसान कहां
Pregnancy से लेकर dilevery तक
कितनी problems होती हैं ,और जब dilevery होती है ।
उस time का pain और
उसके बाद ना जाने कितनी परेशानी कितने दिन तक चलती हैं ।
ये सिर्फ वही औरत समझ सकती है ,जो इसको suffer करती है।।
Husband क्या जाने कि क्या क्या एक औरत सहती है ??
बिना husband के supprot के 💯
उसके बाद कितना easy होता है बोलना
कि काम करती योगा करती तो normal dilevery होती।
एक लड़की बहुत से सपने लेकर जाती है ससुराल
लेकिन वह तब टूटती है जब
Starting से उसके सपनों को कुचल दिया जाता है
उसका husband जो पहले तो बोलता है
कि तुम्हारी इज्जत मेरी इज्जत होगी लेकिन
बाद में अरे औरत है और औरत होती है
घर का काम करने वाली ना उसको
कभी कोई दर्द होता है ना कोई परेशानी और ना ही उसका कोई आत्म - सम्मान होता है।।
क्यों क्योंकि वह एक औरत है।

-


Fetching एहसास - ए - जज़्बात Quotes