People leave but love remains...
-
हर रोज़ कितना कुछ कहना होता है तुमसे,
तुम्हें देखते ही निशब्द क्यों रह जाती हूं ?-
ज़िंदगी भी कितनी अजीब है
जो चाहा वो मिला नहीं ,जो मिला वो कभी चाहा नहीं
जो मिला उसकी कभी कदर नहीं की और
जो नहीं मिला उसकी चाहत आख़िरी साँस तक रहेगी
कितनी अजीब है ना ये ज़िंदगी ..-
कुछ लोग बेहद ख़ास होते हैं , साथ हों ना हों पर
हमेशा दिल के पास होते हैं
जो नहीं मिला उसपर तो हम खूब आंसू बहाते हैं
और जो मिलता है उसे भूल ही जाते हैं
कुछ बातें कुछ लम्हे उमर भर की मुस्कान दे जाते हैं
वो यादें ही जाने कब हमारी दुनिया बन जाती हैं
लोगों की इस भीड़ में बस कुछ ही बेहद ख़ास होते हैं
हमेशा दिल के पास होते हैं ..-
लोगों को लगता है वो गुज़रा हुआ एक क़िस्सा है
कैसे समझाऊँ उन्हें... वो मेरा हि एक हिस्सा है..-
बेशक Dimag की...
Dill कि सुनने वालों को अक्सर आंसुओं में डूबे ही देखा है मैंने-
यूँ तो हज़ार वजह है ज़िन्दगी में उदास होने को
पर मुस्कुराने के लिए तेरी एक झलक ही काफ़ी है ।-