Ehsaas   (ehsaass)
29 Followers · 7 Following

Joined 12 May 2019


Joined 12 May 2019
17 DEC 2024 AT 16:03

People leave but love remains...

-


2 MAY 2024 AT 17:45

Ek sapna tha jo toot gaya
Koi apna tha jo chhut gaya.........

-


8 NOV 2021 AT 1:29

हर रोज़ कितना कुछ कहना होता है तुमसे,
तुम्हें देखते ही निशब्द क्यों रह जाती हूं ?

-


15 APR 2020 AT 5:33

that we are no longer one...

-


14 NOV 2019 AT 22:00

ज़िंदगी भी कितनी अजीब है
जो चाहा वो मिला नहीं ,जो मिला वो कभी चाहा नहीं
जो मिला उसकी कभी कदर नहीं की और
जो नहीं मिला उसकी चाहत आख़िरी साँस तक रहेगी
कितनी अजीब है ना ये ज़िंदगी ..

-


24 OCT 2019 AT 14:45

कुछ लोग बेहद ख़ास होते हैं , साथ हों ना हों पर
हमेशा दिल के पास होते हैं
जो नहीं मिला उसपर तो हम खूब आंसू बहाते हैं
और जो मिलता है उसे भूल ही जाते हैं
कुछ बातें कुछ लम्हे उमर भर की मुस्कान दे जाते हैं
वो यादें ही जाने कब हमारी दुनिया बन जाती हैं
लोगों की इस भीड़ में बस कुछ ही बेहद ख़ास होते हैं
हमेशा दिल के पास होते हैं ..

-


19 OCT 2019 AT 0:47

Artificial smile and fake maturity

-


14 OCT 2019 AT 22:15

लोगों को लगता है वो गुज़रा हुआ एक क़िस्सा है
कैसे समझाऊँ उन्हें... वो मेरा हि एक हिस्सा है..

-


10 OCT 2019 AT 0:31

बेशक Dimag की...
Dill कि सुनने वालों को अक्सर आंसुओं में डूबे ही देखा है मैंने

-


27 SEP 2019 AT 23:32

यूँ तो हज़ार वजह है ज़िन्दगी में उदास होने को
पर मुस्कुराने के लिए तेरी एक झलक ही काफ़ी है ।

-


Fetching Ehsaas Quotes