जब भी दिल घबराता हैं ,
आकर सीने से लगा लेती हैं...
जिंदगी कितनी ही मुश्किल में क्यूँ ना हो
वो आकर आसान बना देती हैं..!!-
नाराज़ नहीं होते तुम्हारी तरह । ”😊
Íńšťa ìĐ- cute_boy___... read more
रंग तो बहुत हैं,
" जनाब "
लगाने के लिए...
पर हमें तो सिर्फ तेरी चाहत के
रंग में रंगना हैं ..!!🤗-
हर तरह के रंग से तुम ,
इस होली में रंग जाओ...
तुम्हारा रंग ओड़ कर में भी
तुम्हारे रंग में रंगा जाऊं..!!🤗-
बेरूखी का पहरा था
" जनाब "
मेरे लिए उनका..
अब नजरों के मिलने को
मुहब्बत 💞भी ना कहें ..!!-
वजह कुछ और भी मिल जाती हैं,
" जिंदगी में " जीने की ...
किसी के लिए रोना ही तो,
सब कुछ नहीं होता..!!-
" अगर मुहब्बत
आपसे करना गुनाह हैं..
तो ये गुनाह भी हमें मंजूर हैं ..!!-
फ़र्क पड़ता है मुझे अब,
मेरी रातों से..
क्योंकि जब दिल में दर्द बसे थे
तब गुजर जाती थी कई राते
पर अब नहीं,,
और क्यूँ एहसास दिलाती हो मुझे तुम,
अब सब कुछ जान करके भी
अनजान बनती हो...!!-
क्या खूब निकले वो,
" जनाब "
हर एक दवा में भी,
दर्द ढूँढ लिया उन्होंने..!!-
तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो
" jaana "
हर दुआ में बस अब,
यही मंगा है मैंने..
मेरे खत्म होने तक ये जो
" सांसे है मेरी "
तुझमे ही खत्म हो..!!🐸-