education adda   (Ankita rai Bhanti)
192 Followers · 36 Following

Joined 22 March 2019


Joined 22 March 2019
13 FEB 2021 AT 23:55

महामारी ने जब अपना मुख फैलाया
हर ओर सन्नाटा छाया
कैद हो गये बच्चे घरों में
विद्यालय कोई जा नही पाया




विद्यालय खुलने से मानो बसंत ऋतु है आया
बच्चों की शोर भी लगे
कहीं कोयल ने तान सुनाया
कक्षाओं में बच्चों को देखो
जैसे सूखे पेड़ों पर हरियाली आया
पतझड़ बीत चुका है अब तो
सुखद बसंत है आया

-


28 SEP 2020 AT 21:29

ना चाकू🔪 ना खंजर
हथियार तो मेरे सपने ही निकले
क्यूँ कोसें दुश्मनों को
कातिल तो मेरे अपने ही निकले..

-


28 SEP 2020 AT 19:46

मयखाने तक तो गये
पर जाम नहीं पीना था

भुला दिये मैंने सभी शिकवे गिले
क्योंकि मुझे शुकून से जीना था......

-


18 SEP 2020 AT 16:48

आसमां जमीं से मिलने को यूँ
बरसता रह गया...
चाहने वाले तो कई मिले पर
दिल प्यार को तरसता रह गया...

-


18 SEP 2020 AT 15:35

हर दर्द को पलकों में छुपा लेते हैं
मेरा हुनर तो देखिये जनाब
हर तस्वीर में मुस्कुरा देते हैं.,...

-


30 APR 2020 AT 17:21

जो इश्क़ तेरी आँखों में देखना था
वो सिर्फ तेरे होंठो से सुना....

-


19 FEB 2020 AT 12:30

यूँ ही नहीं होती जयजयकार
हर तकलीफ से गुजरना पड़ता है
जो पुत्र चाहिए शिवाजी जैसा वीर
तो माँ को जीजाबाई बनना पड़ता है

-


17 FEB 2020 AT 14:18

जो मेरी बोलतीं शिकायतें नहीं सुन पाता
वो मेरी ख़ामोशी क्या समझेगा....... 😢😥

-


7 AUG 2019 AT 13:13

कौन सी सुमन करूँ अर्पित
आप अखंड भारत की मान हो
आपकी देश भक्ति से ओतप्रोत बुलंद आवाज़
आप नारी सशक्तिकरण की अद्भुत मिसाल हो...
ओम शांति

-


31 JUL 2019 AT 0:38

Independence Day poem

Today is our independence Day
We remember our freedom fighters on this day
Like Bhagat Singh, Aajad, Bose and Sukhdev
They made Britishers run away

Thousands of people sacrificed their lives
So that our Bharat mata could revive
We should spread love and deligh
That's how we can pay for their sacrifice...

Jai Hind

-


Fetching education adda Quotes