✍️Editing the Journey Of Life   (ᱟᱦᱞᱟ....✍️✍️)
27 Followers · 14 Following

read more
Joined 4 July 2020


read more
Joined 4 July 2020

कल एक छोटी सी मासूम बच्ची मुझे देख कर मुस्कुराई , मैंने भी मुस्कुराते हुए उसकी ठूडी पर हाथ से छुए और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ा!!
Ek random smile Mila..

-



just feel it's a life what you want to become to be focused on it.

-



उसूलों पे जो आंच आए तो
टकराना जरुरी है,
जिंदा हो तो फिर जिंदा
नजर आना जरूरी है!!

-



हम बेहतर की तलाश में इस कदर गुम हो जाते हैं कि यदि हम बेहतर हो जाते तो किसी के बेहतर होने का योग्य बन जातें !!

-



कहने से मैं डरता हूं
शांत रहना पसंद करता हूं,
उनसे मैं डरता हूं
मन मन में सोचता हूं,
और मैं कुछ नहीं करता हूं ,
बदल गया हूं ऐसा कहते हैं मेरे दोस्त,
रहता अकेला समझाता है मैं।
यह जिंदगी का सफर है मेरा दोस्त
अब बात बात पर जवाब नहीं देता।।

-



आपके खुशी का कोई मोहताज नहीं, आप जब भी हंसते हो सारा जग हंंस पड़ता है, मुस्कुराते रहे, खिल -खिलाते रहे और अपनों के साथ सुखी रहो।।
Happy Holi

-



यदि कभी तुम लिखो तो ना लिखना मेरे सुंदरता और चाल का;लिखो तो मेरी खुली आसमां का जो थिरक थिरक कर
चलती है!

-



आज कल तुम इतना मुस्कुरा रहे हो, कहीं तुम दर्द छुपा तो नहीं रहे हो!!!

-



शायद, वक्त को बदलने के लिए वक्त सहमति होगी, वक्त हमारी हो तो वक्त अवश्य ही बदल जाएगा।।

-



Yes , ofcourse this is not a worthy even more effort requires to eliminate the worst doing thoughts...
justice for Doctors 🕯️🕯️

-


Fetching ✍️Editing the Journey Of Life Quotes