....
-
कल एक छोटी सी मासूम बच्ची मुझे देख कर मुस्कुराई , मैंने भी मुस्कुराते हुए उसकी ठूडी पर हाथ से छुए और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ा!!
Ek random smile Mila..-
just feel it's a life what you want to become to be focused on it.
-
उसूलों पे जो आंच आए तो
टकराना जरुरी है,
जिंदा हो तो फिर जिंदा
नजर आना जरूरी है!!
-
हम बेहतर की तलाश में इस कदर गुम हो जाते हैं कि यदि हम बेहतर हो जाते तो किसी के बेहतर होने का योग्य बन जातें !!
-
कहने से मैं डरता हूं
शांत रहना पसंद करता हूं,
उनसे मैं डरता हूं
मन मन में सोचता हूं,
और मैं कुछ नहीं करता हूं ,
बदल गया हूं ऐसा कहते हैं मेरे दोस्त,
रहता अकेला समझाता है मैं।
यह जिंदगी का सफर है मेरा दोस्त
अब बात बात पर जवाब नहीं देता।।-
आपके खुशी का कोई मोहताज नहीं, आप जब भी हंसते हो सारा जग हंंस पड़ता है, मुस्कुराते रहे, खिल -खिलाते रहे और अपनों के साथ सुखी रहो।।
Happy Holi-