कुछ बातें ऐसी होती है
जिन्हे सभी से छिपाना जरूरी होता है-
ѕυяαʝ gσѕωαмι
(S.G.✨🖤)
14 Followers · 19 Following
Joined 27 September 2020
6 JUN 2021 AT 6:23
हंसी खुशी गम तो आते जाते रहते हैं,
पर जो इंसान दुख को भी,
बिना रोये सहन कर लेता है,
वह रोते हुए को भी,
खुशी दे सकता है..!!-
2 JUN 2021 AT 14:01
गुस्से या मजाक में बोला गया,
आपका एक बुरा शब्द
किसी को पूरी जिंदगी के लिए,
आपका दुश्मन बना सकता है..!!-
2 JUN 2021 AT 13:05
जब मौसम और वक्त,
के बदलने पर हैरान नहीं होते,
तो अपनों के बदलने पर हैरान क्यों होते हो..!!-
22 MAY 2021 AT 10:23
इस Lockdown ने तो दोस्तों के बीच दूरियां
बढ़ा दी हैं जो कभी एक दूसरे से बाते करते थकते
नहीं थे वो आज बोलते है तू बता कुछ अगर बताना नहीं
तो call किया ही क्यों cut कर और कभी मत करना
मैं बहुत busy रहता हुं..!!-
16 MAY 2021 AT 6:52
इश्क करना है, तो किताबों से करो,,
अगर किताबें बेवफा निकली,
फिर भी सिख तो मिलेगी.!!-