Tolerate criticism not disrespect
-
Leaders build high performing teams by empowering them to feel safe to speak up
-
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
आज सिन्धु ने विष उगला है
लहरों का यौवन मचला है
आज हृदय में और सिन्धु में
साथ उठा है ज्वार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
लहरों के स्वर में कुछ बोलो
इस अंधड में साहस तोलो
कभी-कभी मिलता जीवन में
तूफानों का प्यार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
यह असीम, निज सीमा जाने
सागर भी तो यह पहचाने
मिट्टी के पुतले मानव ने
कभी न मानी हार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार
सागर की अपनी क्षमता है
पर माँझी भी कब थकता है
जब तक साँसों में स्पन्दन है
उसका हाथ नहीं रुकता है
इसके ही बल पर कर डाले
सातों सागर पार
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार-
Great leaders are humble enough to understand that they are replaceable at work
And confident enough to know that it would take 4 people to do so-
You cannot master the art of driving in a parked car
Leadership has to be always on the go-
Leaders don't lecture on swimming when a team is drowning....
The 'gyaan' can wait while action is in progress-
'Your title is a huge responsibility '
Real leaders understand this
('You don't need a title to lead' is pure trash)-
सफर अभी बाकी है
थक मत जाना, सफर अभी बाकी है
जितनी दूर अभी निकल आए,
अभी उतना और बाकी है
कभी हौसले पस्त थे तो कभी बुलंद,
मंजिल लांघना अभी बाकी है
कहते हैं कि ढल चुके हो तुम,
अरे उगना तो अभी बाकी है
चाल में शायद फर्क आ गया हो,
गति थोड़ी बदल गई हो,
हौसला अभी बाकी है
फासले घटते बढ़ते रहेंगे,
रास्ते अभी बाकी है
मुसाफिर है हम,
चलते रहने का है फलसफा
रुकेंगे कहां,
अभी यह तय करना बाकी है
-