Dushyant Walia   (इंजी. दुष्यंत वालिया)
2.2k Followers · 8.7k Following

read more
Joined 25 September 2019


read more
Joined 25 September 2019
11 SEP AT 23:13

तुझे सोचने भर से आ जाती है मुस्कान मेरे चेहरे पर,

"जरा सोच जब तू सामने होगी तब हाल क्या होगा??"

-


31 AUG AT 2:20

मन भर गया है अब इस दोगले समाज वाले से,

मर्दों की पोस्ट इग्नोर करते है और औरत थूक भी दे तो चाटने को तैयार बैठे रहते है।।

(कभी हमारी पोस्ट भी लाइक कर दिया करो, हम कोई शाहजहां थोड़े है जो तुम्हारे हाथ कटवा देंगे)

-


25 AUG AT 22:58

Written By Someone Else

बढ़ती उम्र ख़त्म कर देती है लगाव
लोगों से, चीजों से और ख्वाबों से।

लड़-झगड़ कर छीन लेने की बजाय आप चुनने लगते हैं
बंद कमरा, फ़ोन और ख़ामोशी।।

-


23 AUG AT 19:45

तुम क्या जानो इस धर्म में कितनी धार हैं, करोड़ों कट चुके हैं लाखों कटने को तैयार हैं।

यहां धर्म महज धर्म ही नहीं एक कारोबार है
"ये मौलवी, पंडित, पादरी सब ही दुकानदार हैं"

-


21 AUG AT 14:28

यह रहस्य संसार में आज तक नहीं खुला है मेरे दोस्त
"कि जो नहीं मिला है, हमें वही क्यों चाहिए"

-


19 AUG AT 13:38

हर उम्र में होती है ज़रूरत मोहब्बत की मेरे दोस्त,

बताओ किस उम्र में इन्सान के पास दिल नही होता।।

-


17 AUG AT 20:16

साज़िश-ए-शहर में मुजरिम के सिवा कोई नहीं,

आजकल वही खतरे में है, जिसका गुनाह कोई नहीं।।

-


16 AUG AT 23:59

चार दिन भी तुम जी नहीं पाओगे उन हालातों में मेरे दोस्त,

जिन हालातों में हम ये बोलकर आगे बढ़ जाते है, कि
"जो होगा देखा जाएगा"

-


16 AUG AT 1:04

ओर कब तक खेलेगा तू मुझसे ऐ मेरे खुदा..!

या तो तू खिलौना बदल ले या फिर मै खुदा बदलू..!!

-


15 AUG AT 6:34

बहुत ही आसां है इस ज़मी पर आलिशान इमारते बनाना,

मगर दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर जाया करती है।।

-


Fetching Dushyant Walia Quotes