तुझे सोचने भर से आ जाती है मुस्कान मेरे चेहरे पर,
"जरा सोच जब तू सामने होगी तब हाल क्या होगा??"-
#DOB- 04/02/1995
#Profession- Civil Engineer
#Hobbies- Social Service... read more
मन भर गया है अब इस दोगले समाज वाले से,
मर्दों की पोस्ट इग्नोर करते है और औरत थूक भी दे तो चाटने को तैयार बैठे रहते है।।
(कभी हमारी पोस्ट भी लाइक कर दिया करो, हम कोई शाहजहां थोड़े है जो तुम्हारे हाथ कटवा देंगे)-
Written By Someone Else
बढ़ती उम्र ख़त्म कर देती है लगाव
लोगों से, चीजों से और ख्वाबों से।
लड़-झगड़ कर छीन लेने की बजाय आप चुनने लगते हैं
बंद कमरा, फ़ोन और ख़ामोशी।।-
तुम क्या जानो इस धर्म में कितनी धार हैं, करोड़ों कट चुके हैं लाखों कटने को तैयार हैं।
यहां धर्म महज धर्म ही नहीं एक कारोबार है
"ये मौलवी, पंडित, पादरी सब ही दुकानदार हैं"-
यह रहस्य संसार में आज तक नहीं खुला है मेरे दोस्त
"कि जो नहीं मिला है, हमें वही क्यों चाहिए"-
हर उम्र में होती है ज़रूरत मोहब्बत की मेरे दोस्त,
बताओ किस उम्र में इन्सान के पास दिल नही होता।।-
साज़िश-ए-शहर में मुजरिम के सिवा कोई नहीं,
आजकल वही खतरे में है, जिसका गुनाह कोई नहीं।।-
चार दिन भी तुम जी नहीं पाओगे उन हालातों में मेरे दोस्त,
जिन हालातों में हम ये बोलकर आगे बढ़ जाते है, कि
"जो होगा देखा जाएगा"-
ओर कब तक खेलेगा तू मुझसे ऐ मेरे खुदा..!
या तो तू खिलौना बदल ले या फिर मै खुदा बदलू..!!-
बहुत ही आसां है इस ज़मी पर आलिशान इमारते बनाना,
मगर दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर जाया करती है।।-