Dushyant Walia   (इंजी. दुष्यंत वालिया)
2.1k Followers · 8.6k Following

read more
Joined 25 September 2019


read more
Joined 25 September 2019
22 HOURS AGO

फिरभी पल भर के इस मिलन के लिए क्यों लग जाता है पूरा जमाना ??

-


23 HOURS AGO

उसे जाना था चली गई, मुझसे तो रुकने की गुजारिश ना हुई..

वो मेरे शहर आई और चली गई, उसे मुझसे मिलने की जरा ख्वाइश ना हुई..

नहीं आया हमको दिखावे की मोहब्बत करना, वो दूर कुछ ऐसी हुई

"जैसे सावन आया और चला गया पर बारिश ना हुई"

-


YESTERDAY AT 6:35

अगर तुम पवन गंगा हो तो मैं वो सागर बनना चाहूंगा,

जिसमें आकर गंगा की लहरें सदियों से मिल रही है।।

-


14 JUL AT 14:41

ख्वाब टूटे तो कुछ नहीं टूटा,

पर जो उम्मीद टूटी, उसने सब तोड़ दिया..!!

-


12 JUL AT 22:11

आपकी पढ़ाई का कोई महत्व नही रह जाता
अगर आपके द्वारा फेका गया कचरा अगली सुबह कोई अनपढ व्यक्ति उठाता है

"शिक्षित हो समझदार बनो"

-


10 JUL AT 22:27

हम तेरी चाह में ऐ यार वहाँ तक पहुँचे,
होश ये भी ना रहा है कि कहाँ तक पहुँचे,

एक इस आस पे अब तक मेरी बन्द है ज़ुबाँ,
कल को शायद मेरी आवाज़ ही वहाँ तक पहुँचे

चाँद को छूकर चले आए हैं आज विज्ञान के पंख,
बस देखना ये है कि हम इन्सान कहाँ तक पहुँचे..!!

-


10 JUL AT 22:03

गुजरते लम्हों मे खुशियाँ तलाश करता हूँ, प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ..!

जहाँ हर वक्त लोग गिनाते हैं खूबियाँ अपनीें, वही मैं अपने आप में हमेशा खामियाँ तलाश करता हूँ.!!

-


8 JUL AT 19:52

"अनोखी मदद"

-


7 JUL AT 23:05

इंसानी जिस्म में हमने सैकड़ों हैवान देखें हैं..!

हमनें दिल में रंजिश रख, महफ़िल में आए मेहमान देखें हैं..!!

-


6 JUL AT 23:35

उस माता- पिता का, उस भाई- बहन का, उस दोस्त का और उस अंजान शख्स का..!

जिन्होंने आपका तब साथ दिया जब आप खुदको कमजोर, अकेला और लाचार महसूस कर रहे थे..!!

"उनके द्वारा दिए गए साथ और सहयोग के लिए"

-


Fetching Dushyant Walia Quotes