बेरंग सी ज़िंदगी में,
रंग भरती है, होली।
मज़हब अलग हुऐ तो क्या,
रंगों से जोड़ती है, होली।
रिश्ते कड़वे कितने भी हों,
रंग उनमें भरती है, होली
यही जीवन का हाल भी है,
रंगों से जीवन भरती है, होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।-
गले में सर्प टांगे हैं,
मुकुट चंद्र धारे हैं,
केश गंगे बहाब है,
ना इनका कोई जवाब है।
"हर हर महादेव"
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।-
A fantastic year has been passed, now new opportunities are coming, new challenges will face, positivity 🤞 will be there. I wish for a fresh start for everyone in life, hope we all will achieve our goals this year too. A very Happy New Year to everyone 🎉🎉🥳 2025...
-
मैं पुरानी शराब की तरह हूं,
भीड़ में भी तुम्हारी आंखें पड़ता हूं।
तुमसे चाहे, कुछ ना कहूं,
पर जमाने से तुम्हारे लिए लड़ता हूं।-
चांदनी रात में, तेरी इबादत करते हैं,
बंद कमरे में बैठे, मोहब्बत की किताबें पड़ता हूं।
नज़रें हट जाएं, क्या मजाल है,
लोगों की ज़ुबान से तुम्हारी बातें पकड़ता हूं।-
मौसम और बहार क्या है,
वो ये भूल जाते हैं,
आग लग जाए दो दिलों में,
तो बरसते बादल रुक जाते हैं।-
जब दो लोग मोहब्बत करते हैं,
तो महफिलों में भी काफ़िले बन जाते हैं,
गर टूट जाए ये दिल तो,
पानी में भी शोले भड़क जाते हैं।-