पूनम चांद करें रौशन जैसे रात को
तू भी करदे मेरे प्यार को
जाहिर शायर करे जैसे जज्बात को
तू भी करदे मेरे प्यार को-
●साहित्य संगीत और कला से विहीन मनुष्य साक्षात पशु है।
●अंदाज अपना शायरना लगता है।
●... read more
क्या भरोसा इन सांसों का।
होता इश्क अब आँखों का।
शिफारिश करना दोस्तों उनसे मेरी
भूखा पड़ा हूँ उनकी बातों का।।-
दिल में जो लहरें हैं इनका भी कहीं बसेरा होगा
बैठे इस आस में कभी हमारा भी सवेरा होगा।।-
तुम शब्द और मैं अर्थ तुममें समाश्रित प्रिये।
जुदा होकर भी तुममें भाव सा प्रकाशित प्रिये।
छोड़ दो हमें भुलाना जनम जनम के बंधनों में,
क्योंकि तुम वचन और मैं ध्वनि तुममें आश्रित प्रिये।।-
वो दूध की तरह सफेद,
मैं चाय की तरह साँवला हूँ।
महकती जब फूलों की तरह,
तो उसपे भौंरों की तरह बाँवला हूँ।।-
मानव जीवन में अनेक लक्ष्य होते हैं......
और उनमें कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हम....
हर मूल्य पर पाना चाहते हैं.........
क्योंकि वह हमारी सफलता के सर्वप्रथम मार्ग होते हैं।-
संजोयी हुई यादों को बार-बार ढोया नहीं जाता।
धोखेबाजों सम्भल जाओ मुसाफ़िर से रोया नहीं जाता।।-