उम्मीदों की रोशनी के साथ हर घर दिए जलवाती हैं,
हर घर मे खुशियों की सौगात लेकर दिवाली आ जाती है!-
Agar mere quotes pasand aaye toh like, comments and share jarur k... read more
इस दुनिया मे इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है उसकी वफ़ादारी और जिसके पास वफ़ादारी होती है और जिसके पास वफादार लोग होते है वो इस दुनिया का सबसे बड़ा रईस होता है!
-
आज हमारे देश के वीर जवान दिन रात देश के लिए लड़ रहे हैं और कुछ शहीद भी हो जा रहे हैं फिर भी हिम्मत और हौसले से हमारी रक्षा और देश की रक्षा के लिए दीवार बन कर खड़े हैं इसलिए हर जगह उनका सम्मान करे क्योंकि वो इस सम्मान के लायक हैं आज हम रात में चैन की नींद सिर्फ उनकी वजह से ही ले पा रहे है इसलिए जितना हो सके देश के जवानों का समर्थन करे इस मुस्किल समय मे सफर कर रहे जवानों को ट्रेन में और बस मे सीट जरूर दे जितना हो सके उनका शुक्रिया अदा करे!
जय हिन्द जय भारत 🇨🇮 🙏-
हमें अपनी वसीयत में वफ़ादारी और मेहनत मिली हैं जनाब जो दौलत से नहीं खरीदी जा सकती है!
-
आज एक दीपक उन वीर सपूतों के नाम जिन्होंने अपना बलिदान दिया था,
बड़े दुःख के साथ भारतवासियों ने उन्हें अलविदा किया था!-
अब तुझसे क्या शिकायत करू ऐ जिंदगी जितना तूने रुलाया हैं उतना हंसाया भी हैं!
-
सारी नाकामयाबी का बोझ बेचारे दिसम्बर को ही झेलना पड़ता हैं और जनवरी अपने साथ एक नयी उम्मीद लाकर खुद के स्वागत के लिए दुनिया को बेताब कर देती हैं!
-
दुनिया की सारी दौलत एक तरफ
और माँ के साथ सुकून के कुछ पल एक तरफ़-
कभी कभी बहुत कुछ चाहने के बाद भी कुछ ना पाने की उम्मीद रखने का नाम जिंदगी हैं!
-
"My heartfelt condolences. Dear P.K Pathak Sir I was deeply saddened to hear of your recent loss"
"Please accept my sincerest condolences and know that I am here for you may God rest your Mother's soul.
-