बहुत खामोशी से टूट गया,
वो एक भरोसा, जो तुझपे था।-
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता है।
❤️My... read more
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जाएंगेे,
हर एक रिश्ता इस जमीं से तोड़ जाएंगेे,
जितना जी चाहे सतालो यारों,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएंगेे।-
दिल आपके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है
आपने ने इस कदर कर लिया दिल
पर कब्जा,
दिल मेरा है पर आपके लिए धड़कता है।-
क्यों उसके बिना जीना दुश्वार हो गया,
उनसे मिलने के लिए दिल बेकरार हो गया,
जानते हैं कि मोहब्बत एक धोखा है,
फिर भी धोखा खाने के लिए दिल तैयार हो गया।
-
दो पल के गुस्से से
प्यार भरा रिश्ता बिखर
जाता है,
होश जब आता है तो
वक्त निकल जाता है।
-
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जाएँगे,
हर एक रिश्ता इस जमीन से तोड़ जाएँगे,
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे।-
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी जिंदगी हो अर्चना
जी आपकी,
तहे दिल से दुर्गेश G ने ये पैगाम
भेजा है।
Happy Birthday Archana-
ये देखा है हमने खुद को आजमाकर,
धोखा देते हैं लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया पर दिल नहीं मानता,
कि छोड़ जाओगे तुम भी एक दिन अपना बनाकर।-
कोई ऐसी सजा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुम से जुदा हूं तो मौत आ जाए,
दिल की गहराईयों से ये दुआ दो
मुझको।-
जिस दिन मैं आपको Disturb करना
छोड़ दूँ ,
तो समझ लेना, उस दिन के बाद
तुमने मुझे हमेशा के लिए खो दिया।-