Durgesh Choubey   (शायरी जंक्शन 🇮🇳)
1.1k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 16 May 2019


read more
Joined 16 May 2019
16 JAN AT 18:45

तू ख्वाब है, जो मेरी आँखों में हर पल रहता है,
तेरी यादों का समंदर मेरे दिल में बहता है।
तेरी मुस्कान से दिन मेरा रोशन हो जाए,
तेरी एक झलक से हर ग़म कहीं खो जाए।

तेरी बातें जैसे बरसात की पहली बूंद,
जो सूखी ज़मीन को महका जाती है।
तेरी हंसी जैसे किसी गीत की धुन,
जो दिल को हर दर्द से छुड़ा जाती है।

तुझे देखकर ये दिल बार-बार धड़कता है,
जैसे हर धड़कन तेरा नाम ही पुकारता है।
तेरी सादगी में एक जादू है ऐसा,
जो हर किसी को अपना दीवाना बनाता है।

तेरी आँखों में छुपे हैं कितने ही अफसाने,
जिनमें प्यार के हजारों बहाने।
तेरा साथ मिले तो सब कुछ अपना लगे,
तेरे बिना हर सपना अधूरा लगे।

तेरी हंसी में छुपा है सुकून,
तेरी बातों में बहारें खिलती हैं।
तू जो साथ हो, तो हर लम्हा,
जैसे खुशबू में बसी सी लगती है।

-


16 JAN AT 11:04

काश...कभी मोहब्बत से भी मोहब्बत होती,
तो एक दफा मोहब्बत जरुर आज़माता...!

-


25 MAY 2024 AT 20:24

तू अपनी दुनिया बसा ले मैं नाराज नही हूं,
जुल्फों में गजरा सजा ले मैं नाराज नही हूँ,

हम जुगनू बनकर सुबह तलक बुझ जाएंगे,
रक़ीब को भंवरा बना ले मैं नाराज नही हूँ,

मैंने हर दम तेरी खुशियों की दुआएँ माँगी,
तू अपनी बारात बुला ले मैं नाराज नही हूं,

तेरा संसार आबाद रहेगा मैं आबाद रहूंगा,
मेरी धड़कनों की दुआ ले मैं नाराज नही हूँ,

ग़ैर की बाहें तुझे सुकून दे तू सुकून से रहे,
जा थोड़ा सुकून कमा ले मैं नाराज नही हूँ,

करता हूँ हँसते हँसते विदा तुझको जिंदगी से,
डोली वाले डोली उठा ले मैं नाराज नही हूँ,

खफ़ा नही मैं हरगिज़ तेरी बेवफाई से,
घूंघट आखरी बार हटा ले मैं नाराज नही हूँ।🥀

-


17 MAY 2024 AT 21:48

हमे बहुत सारे दर्द,उसकी बातों से मिले
फिर भी हमे सांस,उसकी सांसों से मिले

क्या कहा तुमने, दरिया कभी भरता नहीं
वो भी भर जाए,अगर मेरी आंखों से मिले

फ़कीर, सारी जिंदगी ऐसे ही सोता रहा हूं मैं
जो उसका एक भी ख्वाब,मेरे ख्वाबों से मिले

वो सोचती है,चार दिन में भूल जाऊंगा उसे
सोच में पड़ जाए, अगर कभी मेरे इरादों से मिले

कितनी बार मांगा है, वो भी समझ जाएगा
पूछता क्या है,जाकर उन टूटे तारों से मिले

खूबसूरत फूलों की,खुशबू में जहर होता है
जिसे यकीन नहीं होता,वो बहारों से मिले

लहर कतरा कतरा करके, बिखर जाती है
खाली हो जाए दरिया,अगर किनारों से मिले

प्यार इंतजार और सफर,अकेले ही तय करेंगे
इरादे कमजोर हो जिसके,वो जाकर ख्यालों से मिले

-


15 MAY 2024 AT 22:01

अगर बीच सफर छोड़ जाओगे, तो फिर रहने दो
आखिर मेरे हिस्से न आओगे, तो फिर रहने दो

यूं शरमा कर तेरा चेहरा छिपाना तो ठीक ही है
अपने राज मुझसे छिपाओगे, तो फिर रहने दो

कभी तुम मुझे मनाना कभी मैं तुझे मनाऊंगा
बाद में मुझको ही झुकाओगे, तो फिर रहने दो

जो वादे कर रहे हो अब निभा कर भी दिखाना
ऐसे सिर्फ बातें ही बनाओगे, तो फिर रहने दो

अभी सोच लो मोहब्बत के हिस्से की अड़चनें
बाद में मजबूरियां बताओगे, तो फिर रहने दो

कभी जाना भी पड़े तो अपनी यादें भी ले जाना
फिर मुझे ख्यालों में सताओगे, तो फिर रहने दो

हाथ तो थाम लूंगा जहमत चाहे अब जितनी हो
साथ नमी आंखो में थमाओगे, तो फिर रहने दो

तो फिर रहने ही दो....!

-


15 MAY 2024 AT 21:54

कौन कहता है कि ज़िंदगी बिकती नहीं है?
मैंने दवाइयों... की दुकानो पर क़तारें देखीं हैं!

-


14 MAY 2024 AT 12:41

बहुत नादाँ है वो मोहब्बत की बात नहीं समझता
जाने किन खयालों में गुम रहता है मेरे इशारे नहीं समझता
हाँ, हूँ, ठीक वगैरह तो कहता है मगर
अल्फाज़ समझता है ज़ज्बात नहीं समझता !!

-


14 MAY 2024 AT 12:37

काश ये ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आकर गले लग जाए इजाज़त के बगैर !!

-


14 MAY 2024 AT 0:06

इसका ना उसका ना किसी का साथ मांगता है,
मेरा मन मेरे हांथो मे तेरा हांथ मांगता है,

जो तुम पर शुरू हो और तुम पर खत्म हो,
ऐसे ही यह दिन रात मांगता है,

तुमको ही सोचूँ तुमको ही चाहूं,
बावरा मन ऐसे एहसास मांगता है,

सामने रहो तुम और जिदगी गुजर जाए,
एक ऐसी मुलाकात मांगता है। 🍁

-


28 APR 2024 AT 23:49

उसको भी हम से मोहब्बत हो,
जरूरी तो नहीं!

इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,
जरूरी तो नही !! ❣️

-


Fetching Durgesh Choubey Quotes