DURGANAND KUMAR   (Durganand Kumar)
50 Followers · 4 Following

Trust in true love.. ❤️..
Joined 13 July 2019


Trust in true love.. ❤️..
Joined 13 July 2019
7 FEB 2022 AT 9:22

Rose is Not Just a Flower it is an Expression of Love

Happy Rose Day... 🌹
My sweetheart wife...👰
— % &

-


13 MAY 2021 AT 12:40

किसी को इंतजार है ईदी का
तो कोई दीद का मुंतजीर है,
जश्न सा सजा हर तरफ देखें
खुदा की खिदमत ने मेरी तकदीर ही बदल दी,
साथी सब को ईद मुबारक
अमन चैन की दीद मुबारक,
मेल मिलाप बना रहे सदा यहां
अमन सुकून खुशियों की
सब को मीठी
ईद मुबारक...🌃

#Collab.. Sana Praveen.

-


30 MAY 2021 AT 15:25

दिल ने समझाया था
मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।..💔

-


30 MAY 2021 AT 14:46

तभी तो हर शाम मेरी उम्मीदों में गुज़र जाती थी।।
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।।
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया।
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया।..💔

-


17 MAY 2021 AT 14:39

ये किसे क्यों कब चाहने लगा
एक रिश्ता अलग निभाने लगा
कशमकश में दो दिलों को साथ लिए वक्त बिताने लगा
ख्वाब नए रोज सजाने लगा
साथ बैठ प्यार में सुकून से मुस्कुराने लगा
पर एक गम उसे अब सताने लगा
इश्क जब कुछ दूर जाने लगा
तब वह आंसू खूब बहाने लगा
गम के बादल भी उस पर छाने लगा
जब दिल टूट गया
अब दिल यादों में वक्त बिताने लगा...💔

-


8 MAY 2021 AT 16:53

किस्मत भी देखो रोज खेलती
कभी जोड़ती कभी तोड़ती है,
मुझे लाखों मुश्किलें हरा रही है,
जिंदगी कभी हंसा कभी रुला रही है,
अभी लाखों धुंधली सी पड़ी है मंजिल
मगर दिलचस्प सफर फिर भी है जारी..💔

-


3 MAY 2021 AT 16:47

सच कहूं तो अब चुप हो जाना ही बेहतर होगा,
ना अब गुस्सा होगा ना प्यार होगा,
अब दिल_ ना लगाना ही बेहतर होगा,
ना तन्हाई होगी ना जुदाई होगी
ना अब दिल लगी होगी ना अब तुम्हारी कमी होगी,
हकीकत में अब तुम से हमेशा के लिए दूर जाना ही बेहतर होगा,
इस दिल को समझाना ही बेहतर होगा
अब तुम्हें भूल जाना ही बेहतर होगा
भूल जाना ही बेहतर होगा..💔

-


29 APR 2021 AT 7:17

यहां दर्द बेहिसाब है,
मगर फिर भी खुश हो जाता है दिल
जब अपनों का साथ है,
जिंदगी में कुछ तोड़ गए कुछ छोड़ गए
कुछ साथ आए कुछ यूं ही तन्हा छोड़ गए,
पर कब कहां कैसे क्या इम्तिहान देना है
जानती है जिंदगी,
हार नहीं मानती जिंदगी
हार नहीं मानती जिंदगी...💔

-


11 APR 2021 AT 15:56

मेरा दिया वही सूखा गुलाब लेते आना,
मेरे हर सवाल का जवाब लेते आना!
यह दिल तुम्हारे जाने के बाद आज भी यूं ही खाली है,
तुम आना तो मेरे वही पुराने ख्वाब लेते आना,
तुम जो आओ तो
फिर मेरा वही प्यार लेते आना..💔

-


1 APR 2021 AT 12:57

तेरी चांदनी सी चमक भी क्या कही हो गई गुम,
रात सन्नाटे में खोई
क्या तुझे भी लगी है किसी की धुन,
तू भी अधूरा मैं भी अधूरा
हम दोनों का ख्वाब अधूरा..💔

-


Fetching DURGANAND KUMAR Quotes