Durga Krishna   (Songwriter Durga Krishna)
214 Followers · 45 Following

read more
Joined 25 March 2017


read more
Joined 25 March 2017
3 JUL AT 10:25

तुमसे रिश्ता सिर्फ़ इस जनम तक ही नहीं,
हर जनम का बनाया है हमने,
कभी अकेले में महसूस करके बताना।

-


19 JUN AT 10:37

जिंदगी जी भर के जीने के लिए है,
काटने के लिए नहीं है।
जितना हो सके प्यार देते रहो, लेते रहो।
हमेशा एक जैसा समय नही रहता ना।

-


6 JUN AT 9:30

अच्छी किस्मत वाले लोग होते हैं वो
जिन्हें अपनों की क़दर जीते जी
करनी आ जाये।

-


6 JUN AT 9:28

अपने हिसाब से बिंदास जिंदगी जीने के लिए
खुद को उसके लायक बनाना पड़ता है।

-


3 JUN AT 23:45

वो खोकर भी अफसोस नहीं करेगा मुझे
नफ़रत का आलम इस क़दर हावी है उस पे।

-


31 MAY AT 23:00

तुमको क़रीब पाया
मेरी ज़िंदगी की राहों को
तुमने सनम सजाया।

-


29 MAY AT 23:28

कोई चाहता है तुम्हें
ये किस्मत की बात है।

-


28 MAY AT 23:20

जाना तो हक़ हर किसी को।

-


27 MAY AT 3:45

वक़्त रहता नहीं कभी एक सा,
बदलते रहना तो फ़ितरत है उसकी।
जो भी करीब आएगा,
ख़ुद ब ख़ुद बदलता जाएगा।

-


25 MAY AT 22:10

मेरी ज़िंदगी का उजाला तुम्हीं हो,
मेरी बन्दगी भी इबादत तुम्हीं हो।

-


Fetching Durga Krishna Quotes