तुमसे रिश्ता सिर्फ़ इस जनम तक ही नहीं,
हर जनम का बनाया है हमने,
कभी अकेले में महसूस करके बताना।-
Durga Krishna
(Songwriter Durga Krishna)
214 Followers · 45 Following
कलाकार बनना आसान नही होता,
दिल के दर्द को होंठों पर मुस्कान
बनाकर लोगों को खुश रखना पड़ता ह... read more
दिल के दर्द को होंठों पर मुस्कान
बनाकर लोगों को खुश रखना पड़ता ह... read more
Joined 25 March 2017
3 JUL AT 10:25
19 JUN AT 10:37
जिंदगी जी भर के जीने के लिए है,
काटने के लिए नहीं है।
जितना हो सके प्यार देते रहो, लेते रहो।
हमेशा एक जैसा समय नही रहता ना।-
6 JUN AT 9:30
अच्छी किस्मत वाले लोग होते हैं वो
जिन्हें अपनों की क़दर जीते जी
करनी आ जाये।-
6 JUN AT 9:28
अपने हिसाब से बिंदास जिंदगी जीने के लिए
खुद को उसके लायक बनाना पड़ता है।-
27 MAY AT 3:45
वक़्त रहता नहीं कभी एक सा,
बदलते रहना तो फ़ितरत है उसकी।
जो भी करीब आएगा,
ख़ुद ब ख़ुद बदलता जाएगा।-