Durga Gaur  
39 Followers · 5 Following

Joined 8 June 2018


Joined 8 June 2018
8 AUG 2023 AT 23:10

वरना जो पीछे रह जायेगा वक्त भी उसे ना लौटायेंगा

-


27 JUN 2022 AT 12:47

वर्तमान से होकर गुजरता है इसलिए जीवन में वर्तमान
को अच्छा बनाएंगे तो भविष्य तो सवर हीं जायेगा।

-


4 MAY 2022 AT 8:59

वर्तमान पूछे हमसे
हमने कहा फिर वर्तमान से कि बीते कल में रहते हैं क्योंकि बीते कल में की गई गलतियों से कुछ सीख कर ही तो वर्तमान अच्छा बनाएंगे ।

-


2 MAY 2022 AT 8:54

जीवन के नाव मे जब हम यात्रा करते हैं तो कई लोग हमारे साथ रहते हैं। लेकिन एक यात्रा वह भी हैं जो जीवन के बाद होती है इसमें हमें अकेले ही यात्रा करनी होती है इसलिए जीवन के साथ अकेले रहने का प्रयास करें ताकि जीवन के बाद आप अकेलापन महसूस ना करें और आपकी यात्रा पूरी अच्छी तरह से आगे की ओर बढ़ जाएं।

-


13 FEB 2022 AT 16:42

कि जैसा वह खुद है जरूरी नहीं है कि सामने वाला भी वैसा ही हो। 😊— % &

-


16 JAN 2022 AT 9:53

एक का दूसरे के ऊपर विश्वास ना हो ना।

-


9 JAN 2022 AT 22:34

सोचना कि तुम जो कहते रहते हो कि जानता हूं मैं कि तुम कैसे हो? क्या तुम खुद को जान पाए हो अभी तक? जो मुझे जान जाने की हूंकार मारते हो कि तुम कैसे हो । सोचना अगर फुर्सत मिले ज़रा सा अगर।

-


17 MAY 2021 AT 21:16

तुने वहीं दिया जो मेरे नसीब में था।

-


5 MAY 2021 AT 14:30

फिर भी हम अनजान बने रहे।
क्योंकि यह भी जानते थे हम
कि वह हमें भूल चुके।

-


31 MAR 2021 AT 12:42

फिर जमाना बचपन का जब ना कोई डर था ना कोई चिंता थी, ना कोई फिकर थी, बस था तो केवल जीवन ही जीवन और जीवन में उमंग थी खुशी थी, जीवन जीने के लिए था और हम जीवन जी रहे थे लेकिन जब हम बड़े हो गए अब डर भी लगा रहता है ,चिंता तो है ही ,और उमंग भी खत्म होता जा रहा है, अब जीवन जी नहीं रहे हैं ,जीवन को जीना पड़ रहा है।

-


Fetching Durga Gaur Quotes