Dukhi Aatma   (Rahul)
14 Followers · 7 Following

कल के ताजमहल के सपने मत दिखाओ,
आज के झुमरीतिलैया का पता बताओ!
Joined 21 February 2019


कल के ताजमहल के सपने मत दिखाओ,
आज के झुमरीतिलैया का पता बताओ!
Joined 21 February 2019
7 FEB 2022 AT 0:13

चाहें जिस रिश्ते को जीतना ईमानदारी और दिल से निभा लो पर हर रिश्ते का समय होता है , जो वक्त आने पर एक ना एक दिन टूट ही जाता है।— % &

-


20 JAN 2022 AT 0:24

Sometimes it's feels like all things has life end but, at the same time
it's feels like nothing had started yet...

-


29 MAY 2021 AT 23:59

बातें तो इतनी कहनी है इक-दूसरे से की भरे बैठे हैं,
पर वो बात नहीं कर रहा/रही तो मैं क्यूँ करूँ,
हम इस जिद्द पे अड़े बैठे हैं!

-


29 MAY 2021 AT 23:50

भाग्य बनाने के लिए भागना भी पड़ेगा,
भागने के लिए पहले तुझे नींद से जागना होगा...

-


9 MAY 2021 AT 22:57

वो बचपन जब अंधेर से डर लगता था,
अब तो जिंदगी अंधेरे में ही कट रही है...

-


9 MAY 2021 AT 22:53

ना बचपन वाले वो दिन रहे और
ना ही तारों वाली रात रही है,
बात तो बिल्कुल सही है,
अब जीवन वो बात नहीं रही !

-


31 MAR 2021 AT 23:54

खुद की तलाश जारी है
बाकी जिंदगी तो फर्स्ट क्लास
चल रही है हमारी...

-


8 MAR 2021 AT 0:07

कि सब को खुश रखूंगा,
पर सब को खुश करने
के चक्कर में खुद को
खुश रखना भूल जाता हूँ...

-


6 MAR 2021 AT 23:49

वहाँ सब कुछ साफ दिख तो रहा है,
पर साफ है नहीं...
मतलब सब कुछ साफ होकर भी साफ नहीं है...

-


6 MAR 2021 AT 0:12

रात के अंधेरे लता सितारों का मेला
पर दिन का उजाला पड़ते ही पता चलता है
कि ये असमान है अकेला...

-


Fetching Dukhi Aatma Quotes