चाहें जिस रिश्ते को जीतना ईमानदारी और दिल से निभा लो पर हर रिश्ते का समय होता है , जो वक्त आने पर एक ना एक दिन टूट ही जाता है।— % &
-
आज के झुमरीतिलैया का पता बताओ!
Sometimes it's feels like all things has life end but, at the same time
it's feels like nothing had started yet...-
बातें तो इतनी कहनी है इक-दूसरे से की भरे बैठे हैं,
पर वो बात नहीं कर रहा/रही तो मैं क्यूँ करूँ,
हम इस जिद्द पे अड़े बैठे हैं!-
भाग्य बनाने के लिए भागना भी पड़ेगा,
भागने के लिए पहले तुझे नींद से जागना होगा...
-
वो बचपन जब अंधेर से डर लगता था,
अब तो जिंदगी अंधेरे में ही कट रही है...-
ना बचपन वाले वो दिन रहे और
ना ही तारों वाली रात रही है,
बात तो बिल्कुल सही है,
अब जीवन वो बात नहीं रही !-
कि सब को खुश रखूंगा,
पर सब को खुश करने
के चक्कर में खुद को
खुश रखना भूल जाता हूँ...-
वहाँ सब कुछ साफ दिख तो रहा है,
पर साफ है नहीं...
मतलब सब कुछ साफ होकर भी साफ नहीं है...
-
रात के अंधेरे लता सितारों का मेला
पर दिन का उजाला पड़ते ही पता चलता है
कि ये असमान है अकेला...-