Duja Kumari   (दूजा)
61 Followers · 7 Following

To become I. A. S. is my ambition.
Joined 30 July 2019


To become I. A. S. is my ambition.
Joined 30 July 2019
13 FEB 2021 AT 9:17

आँखें हमारी नम है !
आज लगता है :)
हम खुद में जरा कम है !

-


17 SEP 2020 AT 8:21

इतना आसान नहीं ,
अपने तरीके से जिंदगी जीना...!

-


10 SEP 2020 AT 12:30

Relationship is a collection of hearts.
💕💕💕💕💕

-


10 SEP 2020 AT 12:15

खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता..!

-


3 SEP 2020 AT 7:43

पल में हँसाता है ,पल में रुलाता है ।
कमबख़्त ये दिल मुझे बहुत आजमाता है ।

-


2 SEP 2020 AT 17:19

मुश्किलों के बाद ही तो मंजिल आसान होती हैं!

-


1 SEP 2020 AT 9:13

तुम जैसी हो बहुत अच्छी हो!
जज्बातों में बड़ी, उम्र में कच्ची हो!
यूं तो करती हो बहुत समझदारी की बातें,
पर दिल से तो लगती अभी बच्ची हो !
तुम जैसी हो...............😍😍!

-


29 AUG 2020 AT 15:22

मुस्कुराहट से थोड़ा ज्यादा पर हँसी नहीं !
दर्द से थोड़ा कम पर सुकून नहीं...... !
खुदा की है रहमत पर मेरी चाहत नहीं!
दोस्ती से थोड़ा ज्यादा पर इश्क़ नहीं !

-


27 AUG 2020 AT 8:48

दूर रहकर भी दिल के पास हो गये
जाने कैसे दो अजनबी.........
एक दूजे के इतने खास हो गये.....!

-


24 AUG 2020 AT 19:35

चाँद हसीन ,रात हसीन
दो अजनबी आँखों के ख्वाब हसीन
जब दिल ये हसीन तो
लगे हैं सब कुछ हसीन

-


Fetching Duja Kumari Quotes