किस मोड़ पर ले आई है ऐ जिंदगी..
सच और जूठ मैं फर्क नहीं दिखता।।
जिसको कहते थे इश्क अपना..
आज उसकी आखों में प्यार नहीं दिखता।।
इस्तेमाल होने के बाद समझ आया..
अच्छा होने के बदले अच्छा ही नहीं मिलता।।
किस मोड़ पर ले आई है ऐ जिंदगी...— % &-
टूट गया वो, इंतजार करते करते...
थक गया वो, प्यार का इजहार करते करते।
कोई जवाब ना आया उसका मोहब्बत को उसकी...
छुपा कर रखी थी, जो दिल में बरसो से।
खवाईश इजहार कर ही गया वो, अंत में मरते मरते।।-
जिंदगी...
इतना मुश्किल क्यों बनना है तुझे ऐ जिंदगी..
कुछ पल की खुशी तो मिलने दे।
हर पल यहां पर एक जंग है..
कुछ पल तो शांति रहने दे।
सब भाग रहे है न जाने किस दिशा..
मन करता है की दिशाहीन रहने दे।।
इतना मुश्किल क्यों बनना है तुझे ऐ जिंदगी...
कुछ पल की खुशी तो मिलने दे।।।-
झूठ की बुनियाद पर
रिश्ता बना, मगर निभा नही ।
सोचा कहीं हमसे तो नहीं हुई कोई खता कहीं,
सोचा तो कोई खता मिली नहींं।
जब पूछा उन्होंने की रिश्ता टूटा किस बात पर,
तब हमने बोला सच की दीवार का वज़न
भारी पड़ गया झूठ की बुनियाद पर।।-
आज फिर मन उदास सा हो गया है...
जो पास था वो खो सा गया है।
बयां ना कर सके किसी को की क्या हुआ है...
एक बार फिर से सब दिल में छुपा सा रह गया है।
काश बता सकते कि क्या हुआ है...
मगर इस सवाल का जवाब खो सा गया है।
आज फिर मन उदास सा हो गया है....-
It was midnight and that's when I received the call.
"Hey, how's you?", I asked, she was crying on the other end....
"What happened?", I asked, she was still crying and then asked me a question, "Are we Drifting Apart?".
I was a bit shocked to hear that as it was out of blue hence, I asked, "Why do you think so all of sudden?".
"Well we are talking way less and staying most of the time busy in other things", she said. This got me thinking is this true, are we really getting away from each other, Yes it's true that it's been a long time we talked to each other the way we used to, but that was because she needs time, she needs her space...
Hence, after thinking alot of things, I replied, " I know what are you feeling and I feel that too, but again I'm still and will always here for you as long as you want and need".
After an hour I disconnected the call, and went to sleep but later I realised that it's morning and I haven't slept yet, only thing that was in my Mind, is she right? Is this all true? I have felt the gap sometimes, but does this mean Are we really Drifting Apart?
-
Why to keep walkin the path we know the end to....
Why to keep expectations when we know the ignorance...
Why to keep waiting for we know will never happen..
Just why....-
मैंने देखा है।
मुस्कुराते चेहरे की नम आंखों को देखा है।
बना फिरता है जो साथ ओरों का, उसको तन्हाई के हवाले होते देखा है।
लगा रहता है जो करने पूरे ख्वाब दूसरे के उसे अधूरी ख्वाहिश के साथ फिरते देखा है।
दूर नहीं गया ये देखने, ये सब मैंने आइने में होते देखा है।
मैंने देखा है...-
Your man
I want to be the man who'll make you forget your fears...
I want to be the man you choose over and over again...
I want to be the man to whom you share each and every thing...
All I want is to be your man with no lies Nothing hidden...
No matter what time it is I'll listen...
All I need is the trust that I can...-
शून्य से चला था आज शून्य पर ही खड़ा हूं,
ज़िन्दगी की कशमकश में कुछ इस तरह उलझा हुआ हूं।
आइना देखूं जब भी खुद से यही पूछता हूं,
शून्य से चला था मगर आज भी शून्य पर क्यु खड़ा हूं....-