अपने सपनों का पीछा
बंद मत करो,
क्योंकि सपने सच होते हैं
सचिन तेंदुलकर-
जीवन में सारथी बनने का अवसर मिले तो कृष्ण बने, शल्य नहीं ।
रावण सा ज्ञान व्यर्थ हैं,
यदि राम सी विनम्रता ना हों ।
दीपेन्द्र सिंह राठौर-
दोस्त आपके लिए खाना बनाते हैं
लेकिन
सबसे अच्छे दोस्त आपका बनाया हुआ खाना खाते हैं
दीपेन्द्र सिंह राठौर-
नग्न स्त्री समाज की संवेदनाओं
पर आक्रमण नहीं हैं
और
नग्न स्त्री स्त्रीवाद भी नहीं हैं-
यदि बहरों को सुनना हैं तो आवाज़ को बहुत ज़ोरदार होना होगा। जब हमने बम गिराया तो हमारा ध्येय किसी को मारना नहीं था। हमने अंग्रेज़ी हुक़ूमत पर बम गिराया था। अंग्रेजो को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आजाद करना चाहिए ।
भगत सिंह-
प्रासादों के कनकाभ शिखर,
होते कबूतरों के ही घर
महलों में गरुड़ ना होता हैं,
कंचन पर कभी ना सोता हैं
रहता वह कहीं पहाड़ों में,
शैलों की फटी दरारों में
रश्मिरथी-
धर्माधिराज का ज्येष्ठ बनू,
भारत में सबसे श्रेष्ठ बनू ?
कुल की पोशाक पहन कर के,
सिर उठा चलूं कुछ तन कर के ?
इस झूठ मूठ में रस क्या हैं ?
केशव ! यह सुयश - सुयश क्या हैं ?
रश्मिरथी-
ना दोस्ती बड़ी
ना प्यार बड़ा
जो निभा दे
वो इंसान बड़ा
गुलज़ार-