Drx Atif Ansari   (Dr Shariq Ansari)
57 Followers · 58 Following

Joined 15 April 2019


Joined 15 April 2019
8 FEB 2021 AT 10:55

आज के इस नए दौर में
वो पहली सी मोहब्बत ना रही,
बड़ी हैरत की बात है
लोगो मे अब ग़ैरत ना रही,

घर घर भी घूमा
सड़को की खाक भी छानी,
हक़ीक़त तो यह है
लोगो मे अब इंसानियत  ना रही,

हफ्ता बदला साल बदला
बदल गया कैलेंडर,
दुखः तो बहुत हुआ जानकर
अब सूरत तो रही पर सीरत ना रही.....

-


4 FEB 2021 AT 10:33

आज बहुत घुटन सी महसूस हो रही है,
ज़रूर उसे किसी ने गले लगाया होगा...

-


3 FEB 2021 AT 13:57

सुना है उनके पढ़ाने में इतनी मिठास है,
बुखार भी हो तब भी बच्चे ट्यूशन आते है...

-


23 DEC 2020 AT 11:06

कुछ तो कम कर दो
इन दवाओं के दाम साहब

के बेटे से पैसे माँगने मे
अब शर्म आती है।।

-


4 DEC 2020 AT 19:16

न जाने क्या हो गया तेरे शहर में आकर,
के हर हिजाब में तू नज़र आती है...

-


14 NOV 2020 AT 10:55

HUMSAFAR..

वो टीचर इंग्लिश की
मैं बायोलॉजी पढ़ने वाला,

वो पसंद करती चाय को
मैं चाय बनाने का दीवाना,

वो रहने वाली बुरखे में
मै हाफ टी-शर्ट पहनने वाला,

वो चाहती सादगी में रहना
मैं बन-ठन के चलने वाला,

चलेंगे जब हम दोनों साथ मे,
देख कर जलेगा जलने वाला,

उसे पसंद खुले आसमान में घूमना
मैं उसकी हिफाज़त करने वाला

-


30 OCT 2020 AT 21:48

कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग अक्सर दूर जाया करते हैं।

-


24 OCT 2020 AT 10:13

फिर से निकलो तलाश-ए-मोहब्बत में,
Faizan Sahab
हम दुआ करेंगे इस बार कोई बेवफा ना हो....

-


21 OCT 2020 AT 12:53

तेरी अमीरी से बहुत बेहतर है गरीबी मेरी,
चंद रुपयों के लिए तूने क्या नहीं खोया है,

आज नही है मख़मल का बिछोना मेरे पास,
तू बता कितनी राते सुकून से सोया है...

-


7 OCT 2020 AT 10:16

उम्र बढ़ जाने से मोहब्बत काम नही होती दोस्त,
झुर्रिया तो चेहरे पर आती है,
दिल हमेशा जवान रहता है....

-


Fetching Drx Atif Ansari Quotes