DrUsha Dashora   (Usha Dashora)
428 Followers · 21 Following

Educator, writer, poet.
Facebook page: Poetry the light of life, by Dr.Usha Dashora
Joined 2 July 2017


Educator, writer, poet.
Facebook page: Poetry the light of life, by Dr.Usha Dashora
Joined 2 July 2017
28 NOV 2020 AT 20:40

आँकड़े नहीं कहते
ये बच्चे कह रहे हैं
सबसे ज्यादा मछलियाँ
घर के वॉटर टैंक में डूबी हैं।

-


6 JUN 2020 AT 12:52


जो बेटे देर रात
घर लौटते हैं
वे कभी नहीं पढ़ पाते
चिंता की चिट्ठियां
जो पिता की आंखों में टहला करती हैं
पर पोस्ट नहीं होती

-


28 MAR 2020 AT 20:21

तुम्हारे हिस्से में हर बार चाँद आए
ये जरूरी नहीं.....

जिंदगी ने अमावस की रात का
वादा भी किया था।

-


4 FEB 2020 AT 13:36

कविता अनुशासनहीन विद्यार्थी है

उसे बंद किताबों की परतंत्रता स्वीकार नहीं

उसे दरवाजों के बाहर ढूँढ़ना

-


3 OCT 2019 AT 20:44

गिरफ़्त में है ज़मीं वो मान बैठा था
फिर चार काँधों पे ये
कौन किरायदार जा रहा है।

-


14 SEP 2019 AT 20:34

वो अक्सर....
मेरी कमीज की बाँह में हाथ फँसा लेती
और माथे के सलों से पूछती
तुम लिखोगे कभी मेरे लिए
खून से चिठ्ठियाँ

-


22 JUL 2019 AT 15:49

सुनों लड़कियों
तुम्हें रोशनी नहीं लानी है
पूरा सूरज छीनना है

-


14 JUL 2019 AT 18:01



कुछ बरगदों को घमंड है
कि ....जड़े मजबूत हैं उनकी
पर शायद वो.....
बद्दुआओं की धार नहीं जानते

-


14 JUL 2019 AT 17:28

उम्र का कारवाँ बुलाता रहा
साल दर साल मुझे
पर चाँद की जिद में
एक बच्चा कहीं पीछे छूट गया

-


18 JUN 2019 AT 22:17

प्रेम का कोई व्याकरण नहीं होता
बे-व्याकरण का प्रेम सबसे खूबसूरत होता है।

-


Fetching DrUsha Dashora Quotes