DrRakesh Choudhary   (Rock-&-shock)
524 Followers · 292 Following

Radiologist


I am bit lazy
Sometime very crazy
Joined 17 February 2017


Radiologist


I am bit lazy
Sometime very crazy
Joined 17 February 2017
20 JUN 2018 AT 22:04

मुझे शिकायते है, मुझे रोष है
जवान खून है, उबाले-जोश है
ना कल की फिक्र है, ना कल का होश है
लाती है क्रांति, हमारी बाते भी उद्घोष है

-


20 JUN 2018 AT 19:36

लगती है खुद की भी नज़र
आइने को तुम छुपा के रखो
चुभती है हसी भी बन के खंजर
होठों को दांतो तले दबा के रखो

-


20 JUN 2018 AT 10:37

जतानी आती है नाराज़गी
हमे प्रेम जताना नहीं आता

-


19 JUN 2018 AT 10:48

We can only hurt people
Whom we really love

-


18 JUN 2018 AT 10:40

Admire yourself daily
More you admire
More inner strength you get
Inner strength to face
Day to day problem
Strength to achieve your goal
So pat you back everyday

-


18 JUN 2018 AT 9:52

दिल की यही बड़ी मुसीबत है
इसे दवा नहीं दुआ की ज़रूरत है

बसर करता हूँ यादों में उसके
याद करती है यही गनीमत है

-


18 JUN 2018 AT 0:01

पिता, जो गम है पीता
परिवार के ज़ख्मो को सीता
मुश्किलों में परिवार की ढाल
हर कदम पर रखता परिवार को संभाल
रंज-ओ-गम की नहीं आती चेहरे पे छाया
हर वक्त बच्चों के सिर पर रहता जिसका साया
वो कोई और नहीं हमारे पूज्य पिता है
पिता, वो जो बस बच्चों के लिए जीता है

-


17 JUN 2018 AT 13:21

जाते जाते वो मुझे ख्वाब दे गए
पर कम्बक्ख्त सारी नींद ले गए

-


15 JUN 2018 AT 18:25

आजकल भारत में
बारात में फूफा और
रात में फिफा

-


15 JUN 2018 AT 18:15

मेरे दुख सुख का साथी कौन?
एंड्राइड फोन!! 😂😂😂

-


Fetching DrRakesh Choudhary Quotes