dreambig   (Divya Kisku)
792 Followers · 796 Following

Follow me on Instagram - @simsdivyajoseph
Joined 8 May 2020


Follow me on Instagram - @simsdivyajoseph
Joined 8 May 2020
11 SEP 2024 AT 18:24

इतनी असफलताओं के बाद भी जिंदा हूं,
अपनी साहस का इससे अच्छा क्या प्रमाण दूं।

-


11 SEP 2024 AT 0:32

मेरा दिल मेरे जिस्म के अंदर इस कदर सड़ रहा है,
वो मिला जख्म भरने के बजाय... जकड़ रहा है,
कि इश्क बोलूं तो बदबू आती है।

-


11 SEP 2024 AT 0:12

Painful Truth Behind The Truth...

-


9 MAY 2024 AT 18:29

Philippians 1:9
"And this is my prayer: that your love may abound more and more in knowledge and depth of insight."

Happy Wedding Anniversary... Sir— % &— % &

-


10 MAR 2024 AT 12:01

चलो, भूल जाते है एक दूसरे को।
हर वक्त... मुझे तुम्हारी जिंदगी में
अपने होने का तुम्हे एहसास दिलाना अच्छा नही लगता।

-


30 NOV 2021 AT 10:34

UPSC की तैयारी करते हुए,
खुद को MOTIVATE रखना भी बड़े MOTIVATION का काम है।

-


14 NOV 2021 AT 9:45


आज उड़ा लो मज़ाक मेरा,
कल तारीफ़ के पुल बांधोगे।

-


10 NOV 2021 AT 12:21

आज ख़ामोश होकर सुन लो सबकी बात,
कल सब ख़ामोश होकर सुनेंगे तुम्हारी बात।

-


20 AUG 2021 AT 19:08

'अकेलापन '
जो आपको आत्महत्या की तरफ ले जाता है!

-


26 JUN 2021 AT 0:19

तुम मुझसे प्यार करोगे!
मैं प्यार के लिए जान दे दूंगी।
तुम इज्जत दोगे!
मैं पालकों पे बिठा के रखूंगी।
तुम मुझे ignore करोगे!
मैं चाय में पड़े मक्खी की तरह निकल दूंगी।

-


Fetching dreambig Quotes