8 JUL 2019 AT 18:21

ये फूल मुझे कोई विरासत में नहीं मिले,
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा।

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।

- Life@Ast