अकेलापन क्या होता है
उस ताजमहल से पूछिए
जिसको देखने को तो
सब आते है
पर इसमें रहता कोई भी नही है..-
अगर प्रतीक्षा सीमा से
अधिक हो जाए
तो किसी भी चीज का
मोह ख़त्म हो जाता है...-
जिंदगी की गाड़ी में
ब्रेक बहुत है,
अपनों के अपनों पर
इल्जाम बहुत है,
ये शिकायतों का दौर
देखता हूं तो थम
सा जाता हूं,
लगता है उम्र कम है
और इम्तेहान ज्यादा है।-
सबसे सुंदर शब्द वो
है जो जलते बुझते
जुगनुओं से उभरते है,
"मौन" के "अंधकार" में।।-
जरुरी नहीं है कि
सब लोग हमें समझ पाएं,
तराज़ू तो सिर्फ
वज़न बता सकता है
क्वालिटी नहींll-
मुद्दा ये नहीं कि मै
चिल्लाता बहुत हूं,
मुद्दा तो ये है कि आप
जख्मों पर पैर
रखते हो।।-
ये सच है कि उम्मीद जब टूटती है तो
तकलीफ बहुत होता है
और ये भी सच है कि
जब आपको सबसे ज्यादा उम्मीद होती
है तभी टूटती भी है।।-
जिंदगी में अगर जीना है तो इंसान को किसी से उम्मीद रखने के बजाए खुद से उम्मीद रखनी चाहिए
क्योंकि उतना तकलीफ नही होती है जितना उम्मीद टूटने पर होती है।-
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I"
-