अगर उसकी याद सता रही है तो उसको ये लाइन लिख के भेज दो ...
की नही आता मुझे तुझसे दूर रह के सुकुन से रहना ,
मुझे तो हर पल तुझे देखने की ख्वाइश रहती है ....!!-
कैसे सुधार लूँ मैं गुस्ताखियाँ जिन्दगी की,
अब गलती करने पर मुझे कहाँ कोई डांटता है !
अकेले ही जूझता हूँ अब मैं जिन्दगी से ,
आपकी तरह मेरे दर्द कहाँ कोई बांटता है....!!
🙏पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः 🙏
आप जहाँ भी हो आपका आशीर्वाद पूरे परिवार पर हमेशा बना रहे ।
पूरे परिवार के लिये अपना जीवन समर्पित करने वाला एक ही इंसान होता है
''पिता ''जब तक पिता हमारे साथ रहते हैं तब तक वो सारी जिम्मेदारी निभाते हैं और हमें इस बात का कभी भी अहसास होने नही देते है। इस बात का अहसास हमें उनके चले जाने के बाद होता हैं, उसके बाद कुछ बाकी रह जाता है तो बस उनके साथ बिताई गयी यादें और उन्हें न समझ पाने का पछतावा।
आपके ना होने का जो दर्द है उसे शब्दों में बयां नही कर सकता हूँ!बस आपकी यादों के सहारे ज़िन्दगी को बिता रहें हैं आपके बताये हुए रास्ते पर चलने और समझने की कोशिश कर रहा हूं पापा..😞-
सुनो प्रिय.....
तेरी गिरफ़्त में रहने लगी हैं.....
मेरे दिल की आज़ादियाँ....-
जहाँ तक मुमकिन था कहानी सुनाई गई...
जब गला भर आया तो कलम उठाई गई....
-
सुकून ढूंढना है तो ख़ुद में ढूंढों ,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगें ..!!-
कोई दिखा कर रोए
कोई छुपा के रोए
हंसाने वाला भी हंसा के रोए...
मरने का मजा तो तब है
जब जान उनकी बाहों में निकले
और वो हमें सीने से लगा कर रोए...!!-
हर किसी का मन मात्र प्रेम शब्द पर नहीं टिका होता...!!
कभी कोई तुम्हारे... ज़रा से साथ भर की भी तो कामना कर सकता है।।-
न संघर्ष खत्म होता है और न ही शिकायतें, धीरे-धीरे जो खत्म हो रही है वो उम्र है..
-
मेरे लफ्ज़ मेरी पहचान बने तो बेहतर है ,
चेहरे का क्या वो तो साथ चला जाएगा .....-